Rewa News: रीवा में ऑटो सवार महिला से 80 हज़ार रुपए की लूटपाट! बदमाश बाइक सवार सीसीटीवी में कैद
बैग में 80 हजार रुपए कैश, मोबाइल, एटीएम और भी दस्ताबेज मौजूद थे.
Sat, 11 Mar 2023
|

Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लूटपाट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. दिन कोई ना कोई खबर है ऐसी सामने आ ही जाती है जिसके बाद लोगों के मन में अपने पैसे या जेवरात को लेकर बाहर निकलने से एक खौफ बना हुआ है. दरअसल एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां रीवा शहर के अनंतपुर से रेलवे स्टेशन जा रही एक महिला के साथ 80 हजार रुपए तक की लूट हुई. पुलिस के अनुसार ऑटो में बैठकर महिला सिरमौर चौराहे के रास्ते सिविल लाइन थाना अंतर्गत ढेकहा तिराहे के आगे महिंद्रा शोरूम के पास पहुंच रही थी, उसी समय पीछे से एक बाइक में आए दो लुटेरों ने चालाकी से पैसों से भरे बस्ते को छीन लिया.
उस बैग में 80 हजार रुपए कैश, मोबाइल, एटीएम और भी दस्ताबेज मौजूद थे. जैसे ही महिला ने ऑटो ड्राइवर को रोकने के लिए कहा वैसे ही बाइक सवार बदमाश ढेकहा से सेमरिया की तरफ बाइक को दौड़ा लिए. इसके बाद भी महिला ने बिना समय गंवाए परिजनों और पुलिस को इस वारदात की खबर दी. महिला के इस जानकारी के बाद सीएमसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा मौके पर जा पहुंचे. उसके बाद उन्होंने तुरंत आला अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया. जिसके बाद पूरे शहर के मुख्य मार्गों में नाकेबंदी कर दी गई थी.
बता दें कि सीएमसपी शिवाली चतुर्वेदी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि महिला की पहचान अंजू सिंह के नाम और उम्र 32 साल के रूप में हुई. महिला के पति का नाम है. महिला अपने परिवार के साथ अनंतपुर जनता कॉलेज के पास रहती है. दरअसल, मामला यह था कि वह शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे रीवा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई थी. उनको आनंद विहार ट्रेन पकड़कर दिल्ली जाना था. महिला ka बेटा रूट कैंट स्कूल शिमला में अपनी स्टडीज कंप्लीट कर रहा है. जिसके लिए वह कुछ जरूरी दस्ताबेज और 80 हजार नकदी लेकर जा रही थी. किंतु ढेकहा तिराहे के पास अज्ञात बदमाशों ने हैंड पर्स छीन लिया और वहा से फरार हो गए.
पूछताछ के दौरान ऑटो ड्राइवर अरुणेन्द्र कुमार साहू ने बताया किया कि, "हम मैडम को लेकर अनंतपुर से रेलवे के लिए निकले. सिरमौर चौराहे के पास देवर मिलने आए थे. ऐसे में बदमाशों ने पूरी गतिविधियां देख ली थी. कुल मिलाकर बदमाश पीछे लग गए थे. महिंद्रा शोरूम के पास महिला का पर्स ऑटो के बाहरी तरफ लहर रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार लुटेरे रुपए से भरा पर्स छीनकर निकल गए."
बता दें कि रोज के लूटपाट के सिलसिले के बाद अब पुलिस चौकन्ना हो गई है. इतना ही नहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दोनों बाइक सवार बदमाश कैप्चर हो चुके हैं. पुलिस का दावा है की बाइक चला रहे बदमाश नकाब नहीं पहने थे. जबकि दूसरा लुटेरा नकाबपोश था. साइबर सेल की मदद लेने पर बदमाशों की लोकेशन मैदान बनकुंइया रोड पर मिली है. ऐसे में पुलिस की कई टीमों को बदमाशों की खोज में लगाया गया है. अब देखना यह होगा कि पुलिस कितने समय में बदमाशों का पता लगाकर महिला की मदद कर पाएगी.