बिग बॉस 17 फेम और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय (Isha Malviya) की कुछ लेटेस्ट फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया में काफी ज्यादा चर्चा बटोर रही है। सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आने वाली एक्ट्रेस ईशा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
बिग बॉस में आपने जरूर ही ईशा अभिषेक और समर्थ की लड़ाइयां देखी होगी। समर्थ जुरेल और ईशा के रिलेशन को लेकर आज भी लोग सोशल मीडिया सवाल उठाते रहते है.
उसी तरह इन दिनों समर्थ को छोड़ ईशा की किसी दूसरे बड़े टीवी एक्टर के साथ कोज़ी होती हुई देखी गई है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर ईशा मालवीय की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह जाने-माने अभिनेता पार्थ समथान (Parth Samthaan) के साथ नजर आ रही हैं।
Give me the mv already❤️🔥#ParthSamthaan𓃵#ParthSamthaan #IshaMalviya pic.twitter.com/S9Jr4a64s8
— Parthian❤️ (@parthsjoy) April 15, 2024
तस्वीरों को देख फैंस मान रहे हैं कि जल्द ही ईशा और पार्थ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। ये तस्वीरें शूटिंग की बताई जा रही हैं।