अदानी ग्रुप ने वक्त रहते लिए बड़ा फैसला, चुकाया 7300 करोड़ रुपए कर्ज

Adani news : हिंडनवर्ग के जाल में फस कर काफी ज्यादा नुकसान उठाने वाला अदानी ग्रुप की तरफ से अच्छी खबर देखने को मिल रही है। राइटर्स की रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन मंगलवार को एक बयान जारी कर अदानी ग्रुप की ओर से बताया गया है कि उसने लगभग 7376 करोड रुपए का शेयर आधारित कर्ज वक्त से पहले ही अदा कर दिया है। Short seller फार्म ने अदानी ग्रुप पर कर्ज को लेकर काफी गंभीर सवाल किए थे। शेयरों में जारी लगातार गिरावट देखने के बाद बीते दिनों अदानी ग्रुप में अपनी रणनीति में काफी बदलाव करने के बाद कैश बचाने और कर्ज अदा करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया था।
अदानी ग्रुप का वक्त से पहले कर का भुगतान करने से यह प्रमोटरों के वादे के अनुसार है और आशा जताई जा रही है कि इन्वेस्ट के सेंटीमेंट पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। बता दें कि बीते दिनों की अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन एसबीआई म्यूचुअल फंड का लगभग 15 100 करोड़ रुपए का कर्ज का भुगतान किया है। ग्रुप के इस फैसले को इन वैष्णव का भरोसा बनाए रखने की और देखा जा रहा है।
बता देती अदानी ग्रुप लगातार अपने निवेशकों के बीच विश्वास वापस लाने का कार्य कर रही है। जो भी वर्क की रिसर्च रिपोर्ट की वजह से खराब हुआ था। अदानी समूह पर बीते सितंबर 2022 में लगभग 2 .26 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था। हिंडोन वर्ग की रिपोर्ट के अनुसार उनके द्वारा उठाए गए 88 सवालों में शेरों में शेयर से लेकर ग्रुप में हो रहे भारी भरकम होने से संबंधित कई तरह के गंभीर आरोप अडानी समूह पर लगाए गए थे। हालांकि जैसे ही यह रिपोर्ट पब्लिक स्कूल उसके कुछ दिनों बाद ही अदानी ग्रुप की तरफ से 400 पदों के जवाब नहीं सभी आरोपों को निराधार बताते हुए उसके जवाब दिए थे।