Free VIP Mobile Number Apply online: फ्री में पाए VIP मोबाइल नंबर, अभी कर दे अप्लाई सीधे होगी घर में होम डिलीवरी

फैंसी नंबर्स के लिये हमेशा से ही होड़ लगी रहती है. वहीं इन फैंसी नंबर्स को ख़रीदने के लिए लोग लाखों करोड़ों रुपये भी खर्च करते हैं. फिर वो चाहे गाड़ी का नंबर हो या फिर मोबाइल फ़ोन का नंबर. इसी प्रकार से अगर आपको भी मोबाइल फ़ोन का वीआईपी नंबर चाहिए तो आसानी से आप इसे हासिल कर सकते हैं.
 | 
z

फैंसी नंबर्स के लिये हमेशा से ही होड़ लगी रहती है. वहीं इन फैंसी नंबर्स को ख़रीदने के लिए लोग लाखों करोड़ों रुपये भी खर्च करते हैं. फिर वो चाहे गाड़ी का नंबर हो या फिर मोबाइल फ़ोन का नंबर. इसी प्रकार से अगर आपको भी मोबाइल फ़ोन का वीआईपी नंबर चाहिए तो आसानी से आप इसे हासिल कर सकते हैं. मोबाइल फ़ोन के वीआईपी नंबर को आप ऑनलाइन प्लेटफ़ार्म पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसमें आप जैसा भी नंवर चाहते हैं. वो आपको मिल सकता है. इतना ही नहीं उस नंबर की सिम आपके घर तक डिलीवर की जाएगी. दरअसल वोडाफ़ोन आईडिया एक ऐसी स्कीम लाया है, जिसके द्वारा आप घर बैठे वीआइपी नंबर पा सकते हैं. 


कैसे प्राप्त करें VIP नंबर 

  • VI का वीआईपी नंबर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको Vodafone की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद New Connection पर क्लिक करें. इसी के साथ आपको Fancy Numbers पर क्लिक करना होगा. 
  • इसके बाद पेज पर दिख रहे Prepaid या Postpaid कनेक्शन में से किसी एक को चयन करना पड़ेगा. 
  • फिर आपको अपना पिनकोड और मौजूदा मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा. 
  • इसके बाद आप अपनी पसंद का कोई नंबर डालें. आपको जो भी पसंद हो. 
  • इसके साथ ही आपको कुछ नंबर्स फ्री दिये जा रहे हैं,इनके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा. 
  • जो नंबर चाहते हैं, उसे डालने के बाद आप देख सकेंगे कि क्या ये नंबर उपलब्ध है या नहीं. वहीं अगर उपलब्ध होगा तो उसकी डेटेल्स और शुल्क लिलखी आ जाएगी. 
  • इसके बाद सिम को रजिस्टर करें और अपना पता डाल दें जहां आप अपनी सिम को डिलीवर करवाना चाहते हैं. 
  • इसके बाद आपको अपना आईडी प्रूफ देना होगा, वहीं आपके फ़ोन पर एक मेसेज आयेगा कि आपको यह वीआईपी नंबर मिल सकता है या नहीं. 
  • इसके बाद आपके फ़ोन पर एक ओटीप आयेगा, जिसे आप डालकर अपने घर में सिम की डिलीवरी कन्फर्म कर पायेंगे.