Seltos या Sonet खरीदने की सोच रहे है तो जल्दी खरीदे! 1 अप्रैल से पहले खरीदने पर मिल रहा है 50 हजार का डिस्काउंट
कुछ कंपनियों ने अपनी कार की कीमतों में जनवरी में बढ़ोतरी की थी तो अब अप्रैल के महीने में एक बार फिर से इन तो की बढ़ोतरी की जा रही है कि या इंडिया में ही भी सेल्टोस सॉकेट और कृष की कीमतें 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई।

राजधानी दिल्ली में दिन प्रतिदिन प्रदूषण का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए सरकार ने एक कदम उठाया है अप्रैल से देशभर में कारों के इंजन से जुड़े नए एडवांस एमिशन नॉर्थ शुरू होने वाले हैं इस नॉम्र्स को पूरा करने के लिए भी कंपनी के लिए जरूरी है सरकार का यह बड़ा कदम देश भर के लिए है बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए है नए एमिशन नॉम्र्स को RDE यानी रियल ड्राइविंग एमिशन नाम से भी जाना जाता है. यह नए नियमों को बीएस6 एमिशन नॉम्र्स को पेश हालांकि इसका असर गाड़ियों की कीमतों पर भी पड़ेगा
फिलहाल अभी जहां कई कंपनी ने जनवरी में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी तो अब वही अप्रैल में एक बार फिर से इन कीमतों में बढ़त देखी जाएगी किया इंडिया में सेल्टोस सॉनेट और कैरेंस की कीमतें 50 हजार रुपये तक बढ़ सकती हैं किस मॉडल पर कितना इजाफा हुआ जनवरी में सेल्टोस सॉनेट एवं कैरेंस को 50 हजार रुपये तक की बढ़ोता की गई थी. उसमें सेल्टाॅस के डीजल वेरिएंट पर 50 हजार रुपये तक पेट्रोल वेरिएंट पर 35 हजार रुपये और वही सॉनेट की डीजल वैरीअंट पर 40 हजार रुपये एवं पेट्रोल वेरिएंट पर 50 रुपये तक का इजाफा किया गया था।