Mukesh Ambani की कंपनी Reliance ने मार्केट में लॉच किया नया प्रोडक्ट Campa Cola, तीन फ्लेवर में उपलब्ध कोका कोला को देगा टक्कर

Reliance chairman : मुकेश अंबानी एक एक के बाद एक नए सेक्टर में अपना हाथ धर रहे हैं. इसी क्रम में कैंपा कोला के साथ उन्होंने कोला बाजार में एंट्री मार दी है उन्होंने 70 के दशक में टॉप पर रहने वाले कैप कोला ब्रांड को अपना लिया है प्योर ड्रिंक ग्रुप के साथ करीब 22 करोड़ रूपए मीटिंग करके इसे अपना बना लिया गया है.
 | 
CAMPA

आखिरकार 70 के दशक के सबसे बड़े कोला ब्रांड के कोला कैंपा कोला की भारतीय बाजारों में एंट्री हो गई है देशी ब्रांड को मुकेश अंबानी ने के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप ने खरीद लिया है। इसे 3 प्लेवर में लॉन्च कर दिया हैं। इस सेक्टर में पहले से बाजार में अपनी धमक जमाए हुए पेप्सी कोका कोला और स्प्राइट समेत सॉफ्ट ड्रिंक को कैंपा कोला से कड़ी टक्कर दी जा सकती हैं।

प्योर ड्रिंक ग्रुप से खरीदा ब्रांड

रिलायंस के हाथ में आने के बाद के कैंपा कोला एक बार फिर से मार्केट में दस्तक अपनी छाप कायम करने और कदम आगे बढ़ाने हालांकि बीते वर्ष अगस्त 2022 में रिलायंस की ओर से कैंपा कोला के अधिक ग्राहक के ऐलान किया गया है. आप इसका टेकओवर पूरा होने के बाद बाजार में पहुंच जाएगा रिलायंस दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप से इस ब्रांड की डील हो चुकी है।

कोला बाजार में बैलेंस की वापसी


अपने रिटेल कारोबार को विस्तार करते हुए रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी एक के बाद एक नई सेक्टर में अपना हाथ जमा रहे हैं इसी क्रम में कैप कोला के साथ उन्होंने कोला बाजार में एंट्री मार दी उन्होंने 70 के दशक में टॉप पर रहने वाले कैंप कैंपा कोला ब्रांड को चुन लिया है प्योर ड्रिंक ग्रुप के साथ करीब 22 करोड़ की डील करके उन्होंने अपना लिया है।