मुकेश अंबानी ने खरीदी अभी अभी सबसे महंगी कार, कीमत। सुन उड़ जाएंगे होश देखे तस्वीरें

मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है मुकेश अंबानी. आज इनके पास इतनी दौलत है कि कोई इसका अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता. इनकी दौलत इतनी है कि ये दुनिया की महँगी से महँगी चीज़ें भी ख़रीद सकते हैं. वहीं भारत का सबसे महँगा घर भी इन्ही का है, जिसका नाम एंटिलिया है. मुकेश अंबानी अक्सर अपनी संपत्ति और बिज़नेस के कारण मीडिया में छाये रहते हैं. वहीं एक बार फिर से ये अपनी बेशक़ीमती कार के लिये चर्चाओं में बने हुए हैं. खबर आ रही है कि मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने शानदार कारों के कलेक्शन में एक और कार को जोड़ दिया है. इस कार की क़ीमत करोड़ों में है, वहीं यह कार दिखने में बेहद शानदार है.
मुकेश अंबानी इन दिनों अपनी शानदार कार को लेकर काफी चर्चा में हैं, आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के पास पहले से ही करोड़ों की कारों का कलेक्शन है, ऐसे में उन्होंने अपने इस कलेक्शन में एक नई कार शामिल कर ली है. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने हाल ही में एक कार खरीदी है, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।यह गाड़ी दिखने में भी काफ़ी शानदार है. इसके पहले भी मुकेश अंबानी के पास बेंतले बेंटायगा का एक काफ़ी अच्छा मॉडल था जिसे 2019 में ख़रीदा था.
मुकेश अंबानी ने जो नयी कार ख़रीदी है, वो बेंटल बेंटायगा का नया मॉडल बताया जा रहा है, जिसकी क़ीमत 4.5 करोड़ रुपये है. वहीं मुकेश अंबानी के पास पहले भी बेंटल बेंटायगा को ही एक कार थी, जिसे इन्होंने 2019 में एक करोड़ में ख़रीदा था. आपको बता दें कि बेंतले बेंटायगा दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली कारों में से एक है. वहीं यह कार बेंतले बेंटायगा का टॉप एंड हाई परफॉरमेंस वर्जन है. जो की 6.0 लीटर w12 पेट्रोल इंजन से चलता है.