VIP Car Number Online Apply: अब गाड़ी का VIP नंबर लेना हुआ आसान, ऐसे करें अप्लाई

वीआईपी नंबर्स का आज हर कोई दीवाना है. हर आदमी चाहता है, की वह वीआईपी नंबर प्राप्त करे फिर वो चाहे मोबाइल का हो या किसी गाड़ी का. गाड़ी का वीआईपी नंबर काफ़ी कम मिलता है, ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि वही नंबर एक से ज़्यादा लोगों को पसंद आ जाता है,
 | 
z

वीआईपी नंबर्स का आज हर कोई दीवाना है. हर आदमी चाहता है, की वह वीआईपी नंबर प्राप्त करे फिर वो चाहे मोबाइल का हो या किसी गाड़ी का. गाड़ी का वीआईपी नंबर काफ़ी कम मिलता है, ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि वही नंबर एक से ज़्यादा लोगों को पसंद आ जाता है, इस स्थिति में उस नंबर की बोली लगती है. और जो यह बोली की प्रक्रिया में जीतता है, उसे यह वीआईपी नंबर मिल जाता है. वहीं अब आपको वीआईपी नंबर प्राप्त करने के लिये किसी आरटीओ का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. आप ऑनलाइन ही वीआईपी नंबर प्राप्त कर सकते हैं. 

 

 

VIP नंबर के लिये कैसे करे रजिस्ट्रेशन 

  • गाड़ी का वीआईपी नंबर प्राप्त करने के लिए आपको www.vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉगिन या साइनअप कर सकते हैं. 
  • इसके बाद मेन मेनू में जाकर User Other Service में जाकर Search By Number पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको जो नंबर चाहिए उसे डालकर E-auction पर क्लिक कर दें. 
  • इसके बाद अपना रिज़रवर्ड नंबर चुनने के लिये सिलेक्शन पर क्लिक करें, और फिर रजिस्टर पर क्लिक कर दें. 
  • इसके बाद एक एप्लीकेशन आयेगा, उसे भरकर सबमिट कर दें. 
  • इसके बाद फ़ीस का ऑप्शन आयेगा, फ़ीस को भर दें और फिर आपकी फ़ीस रीसिट आ जाएगी. 

 

 

कैसे लगायें VIP नंबर की बोली 

  • vip नंबर की बोली लगाने के लिए आपको परिवहन वेबसाइट www.vahan.parivahn.gov.in/fancy/faces/public/login पर जाएँ.
  • इसके बाद लॉगिन करें.और Auction Service पर जाकर, Bidding Process पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आप Uniqe Acknowledgementपर जाकर क्लिक करे. 
  • इसके बाद बोली लगायें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. 
  • अगर आप ऑक्शन जीतते हैं तो आपके मोबाइल पर एक पेमेंट के लिए मैसेज आएगा और आपको पेमेंट करनी होगी. 

इसके बाद अगर आपको अपना ऑक्शन डिटेल देखना है तो आप फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Show Auction Result पर क्लिक करें. इसके बाद आपको कुछ डेटेल्स भरनी पड़ेगी और View बटन पर क्लिक कर दें. आपके ऑक्शन का रिजल्ट आपको दिखने लगेगा.