Flipkart Holi Offer : iPhone में मिल रहा है 32 हजार तक की छूट, फ्लिपकार्ट का होली ऑफर

। फ़्लिपकर्ट ने होली का सेलिब्रेशन शुरू करते हुए यह सेल 3 मार्च से 5 मार्च तक किया है। इस सेल में काफ़ी दमदार प्रॉडक्ट्स रहने वाले हैं जिनमे आप 80% तल डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं इनमें iphone के साथ साथ airpods भी शामिल है। iphone की क़ीमतों में आपको काफ़ी भारी छूट मिल सकती हैं।
 | 
s

फ़्लिपकर्ट पर Big Bachat Dhamaal सेल शुरू हो चुकी है। वहीं होली से पहले इस सेल को शुरू किया गया है। फ़्लिपकर्ट ने होली का सेलिब्रेशन शुरू करते हुए यह सेल 3 मार्च से 5 मार्च तक किया है। इस सेल में काफ़ी दमदार प्रॉडक्ट्स रहने वाले हैं जिनमे आप 80% तल डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं इनमें iphone के साथ साथ airpods भी शामिल है। iphone की क़ीमतों में आपको काफ़ी भारी छूट मिल सकती हैं। वहीं सबसे ज़्यादा डिमाण्ड भी इस फ़ोन की है। आइये देखते हैं क्या क़ीमत रहने वाली हैं iphone की ।

Apple Iphone 13 

फिलहाल बिग बचत धमाल सेल में iphone 13 फ्लिपकार्ट पर ₹61999 में मिल रहा है, जबकि इस पर ₹7901 का डिस्काउंट मिल रहा है. और अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको डिस्काउंट मिलेगा  ₹2000 का। इसके बाद यह आपको केवल ₹59999 में उपलब्ध होगा। इसके अलावा अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं तो यह आपको सिर्फ ₹23000 में मिल सकता है, आपको बता दें कि एक्सचेंज ऑफर की कीमत सिर्फ आपके फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है।

Apple iphone 14

बिग बचत धमाल सेल में आपको आईफोन 14 सिर्फ 71999 रुपये में मिल रहा है, जबकि अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन करते हैं, तो आपको 4000 रुपये की छूट मिलेगी, जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 67999 रुपये होगी।  साथ ही इस फ़ोन में एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिसमें आप अपने फोन को आईफ़ोन 14 के बदले ₹23000 तक बीच सकते हैं। वहीं बाकी की रकम आपको देनी होगी।

Apple Iphone 12 Mini 

बिग बचत धमाल सेल में आईफोन 12 मिनी की कीमत केवल ₹48999 है, जबकि बाकी दिनों में यह फोन आपको ₹59900 में देखने को मिलेगा।  वहीं आपको इसमें 10901 रुपये की छूट दी जा रही है। आप अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज भी कर सकते हैं, जिसके जरिए आप इस फोन को ₹27249 में भी खरीद सकते हैं। 

Apple Iphone 12 64GB 

फ़्लिपकर्ट के बिग बचत धमाल सेल में यह 5g फ़ोन आपको मात्र 52999 रुपये में मिल रहा है, वहीं इसकी क़ीमत 59900 रुपये है। इसमें आपको 6901 रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं अगर आप अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करते हैं तो आप इस फ़ोन को 23000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ आप बैंक ऑफर भी इस पर लगा सकते हैं। जिससे आपको यह फ़ोन मात्र 26999 रुपये में उपलब्ध हो जाएगा।