2 करोड़ की रिश्वत मागने वाली IPS दिव्य मित्तल पर हुई 11050 चार्जशीट तैयार, जानिए पूरा मामला

घूसखोर और बईमान IPS अधिकारी दिव्या के खिलाफ सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी.
 | 
आईपीएस दिव्या मित्तल
अजमेर: आए दिन देश में भ्रष्टाचारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं हमें इस बात की खबर मिल ही जाती है कि कभी किसी नेता या कभी किसी अधिकारी ने रिश्वत की मांग की हो. इसी बीच ऐसी है खबर सामने आ रही है जहां पर अजमेर एसओजी चौकी की पुलिस अधीक्षक दिव्या मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. दरअसल, अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों से कम से कम दो करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी और कहा गया था कि अगर यह मांग पूरी नहीं की गई तो आरोपियों को घर से मुर्गा बनाकर पीते हुए थाने लाया जाएगा. इसी रिश्वतखोरी के चक्कर में दिव्या मित्तल पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम द्वारा 11050 पन्नों की चार्जशीट अदालत में गुरुवार को पेश की गई थी. 
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसीबी न्यायालय अजमेर द्वारा पेश की गई चार्जशीट को चेक रिपोर्ट के लिए रखा गया है. इस केस में एसीबी को दिव्या मित्तल के दलाल और साथी सुमित की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि एसीबी के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को बताया गया की चार्जशीट में अधिकरण को लेकर सारी जानकारी प्रदान की गई है. आपको बता दे कि घूसखोर और बईमान IPS अधिकारी दिव्या के खिलाफ सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी. बता दें कि सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए IPS अधिकारी के रिजोर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया था.
दरअसल, पूरे मामले की बात करें तो उदयपुर में दो करोड़ रुपए की घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार हुई एसओजी की निलंबित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिव्या मित्तल के आलीशान रिसॉर्ट पर बुलडोजर चल दिया गया था. बता दें कि दिव्या मित्तल के खिलाफ यह कार्रवाई एक फार्म हाउस के लिए अर्जित भूमि का व्यापार करने के लिए आरंभ की गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि दिव्या मित्तल द्वारा कथित तौर पर शहर से लम सम 25 किलोमीटर दूर चिकलवास गांव में एक फार्म हाउस के लिए अर्बन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (यूआईटी) से जमीन की मंजूरी ली गई थी, किंतु इसके बदले वहां रिसोर्ट बनाया गया था. खबरों की माने तो मित्तल ने बिना लैंड यूज (डायवर्जन) बदले फार्म हाउस को आलीशान रिसॉर्ट में बदल दिया था.
यही कारण है कि दो करोड रुपए की रिश्वत लेने के चक्कर में आईपीएस अफसर दिव्या मित्तल को बहुत पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. जिसके बाद सरकार की तरफ से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत रिश्वतखोर आईपीएस अफसर के लग्जरी रिसोर्ट को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था.