सारी हदें हुई पार रेप के बाद छात्रा के सीने पर लिखा अपना नाम, और की लाखों रुपए की चोरी

कानपुर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक ने रेप के बाद छात्रा के सीने में अपना नाम लिख दिया. और उसे धमकी देने लगा कि वह उसे घर से पैसे लाकर दे नहीं तो वह रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
यह मामला कानपुर शहर के ग्वालटोली क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां एक युवक ने छत्रा का रेप किया और उसके सीने पर ब्लेड से अपना नाम लिख दिया. वहीं इसके बाद वह युवक छत्रा से पैसों की डिमांड करने लगा. अगर नहीं दिया तो वह उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. वहीं छात्रा ने दर के मारे अपने घर की अटैची से साढ़े दस लाख रुपये सहित माँ का मंगलसूत्र भी उसे दे दिया.
पिता ने जब अटैची खोली तो रुपये ग़ायब दिखे. उन्होंने ये सारे पैसे अपनी बेटी कि शादी के लिए रखे थे. इसके बाद जब पिता ने घर में इसके बारे में पूछा तो छात्रा ने सब कुछ बता दिया. पिता ने तुरंत थाने में युवक के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद जब छात्रा से पूछा गया तो उसने बताया कि अमन नाम के एक लड़के ने उसे प्रेम के जाल में फँसाकर उसके साथ हैवानियत की और इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा. छात्रा ने डर के कारण घर के सारे पैसे युवक को दे दिये. छात्रा का कहना है कि इस मामला में प्रेमी अमन के साथ उसका दोस्त भी शामिल है. वहीं पुलिस भी अब दोनों की तलाश में जुट गई है.