CBSE WARNS SCHOOLS - 1 अप्रेल से पहले शुरू न करें सेशन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों को नया सेशन 1 अप्रेल से पहले शुरू करने पर चेतावनी दी है। सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि कम समय में सिलेबस को पूरा करने के लिए सेशन को समय से पहले शुरू करने से छात्रों में चिंता और थकान पैदा होती है। इसलिए स्कूलों से कहा है कि नया सेशन हर साल 1 अप्रेल से पहले शुरू न किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूल संचालकों पर कार्रवाई भी की जाएगी। दरअसल, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों में कई सीबीएसई स्कूलों में नया सत्र 15 मार्च से शुरू हो गया है। अधिकतर स्कूलों में सत्र 20 मार्च से शुरू होगा। इस सख्ती के बाद कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को 1 अप्रेल से नया सत्र शुरू करने की जानकारी दी है।
कोर्स पूरा करने की जल्दबाजी
वैसे सीबीएसई का नया सेशल 1 अप्रेल से ही शुरू होता है, लेकिन कोर्स पूरा कराने की जल्दबाजी में निजी स्कूल खुल जाते हैं। ऐसे में बीती कक्षा का रिजल्ट आया नहीं और उससे पहले ही अगली कक्षाएं शुरू हो जाती हैं। नतीजतन विद्यार्थियों को छुट्टियां नहीं मिल पाती हैं।
बच्चों को भी मिले पर्याप्त समय
सीबीएसई स्कूल एक अप्रेल से ही खुलते हैं। ये जरूर है कि 10वीं-12वीं के लिए अधिकतर स्कूल खुल चुके हैं। बोर्ड के निर्देश आए हैं, इसे लेकर बैठक की जाएगी। बोर्ड के निर्देशानुसार स्कूल संचालित किए जाएंगे।कंचन तारे, चेयरमैन, सहोदय ग्रुप, इंदौर
स्कूलों को 15 मार्च तक परीक्षाएं पूरी कर लेनी चाहिए, ताकि सेशन समय पर शुरू और खत्म हो। नया सेशन शुरू होने से पहले बच्चों को 15 दिन की छुट्टियां देनी चाहिए। बच्चों के लिए ये जरूरी है कि उन्हें पर्याप्त समय मिले।उत्तम कुमार झा, पूर्व चेयरमैन, सहोदय ग्रुप, इंदौर