जिम के बाहर नजर आईं एक्ट्रेस सारा अली खान, मल्टीकलर शॉर्ट्स और व्हाइट टॉप में दिखीं सारा देखे तस्वीरें

जिम के बाहर नजर आईं एक्ट्रेस सारा अली खान, मल्टीकलर शॉर्ट्स और व्हाइट टॉप में दिखीं सारा देखे तस्वीरें

Editor
Published on: 31 Oct 2022 7:29 AM GMT
जिम के बाहर नजर आईं एक्ट्रेस सारा अली खान, मल्टीकलर शॉर्ट्स और व्हाइट टॉप में दिखीं सारा देखे तस्वीरें
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ओर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिर एक बार अपने लुक्स के साथ जिम के बाहर नज़र आई है। अपनी फिटनेस क़ो लेकर हमेशा सीरियस रहनी वाली सारा आइए दिन जिम के बाहर स्पोर्ट की जाती है। सारा के जिम आउटफिट की चलते चर्चा मे रहती है। एक बार फिर सारा क़ो अपने जिम लुक्स की तस्वीरें कैमर मे कैद हो गई है। सारा जिम लुक्स देखनी लायक था। इन तस्वीरों में सारा अली खान व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ कलरफुल शॉर्ट्स मे बेहदसुन्दर लग रही थी। सारा के इस जिम लुक्स को शोल्डर बैग, कॉफी मग और स्लीपर्स के साथ कम्प्लीट किया। एक्ट्रेस इस लुक मे बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस लुक मे सारा मेकअप बिना ओर खुले बालो मे नज़र आ रही है। सारा अली खान अपनी पतली कमर और टोंड लेग्स को जमकर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।

आपको बता दे के बॉलीवुड मे एंट्री लेने से पहले सारा अली खान PCOD नाम की बीमार से पीड़ित थी जिस के चलते सारा का वजन लगादार बड़ रहा सारा वजन बढकत 96 किलों के आस पास हो गया था। दिन रात जिम मे पसीना बहार कर अपने आपको फिट किया है। आज सारा की गिनती बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस मे होती है। सारा ने अपने मेहनत के दम पर बॉलीवुड मे अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

sara

सारा अली खान ने 2018 मे केदारनाथ फ़िल्म से बॉलीवुड मे अपने कैररेर के शुरुआत की इस फ़िल्म मे उनके साथ शुशांत सिंह राजपूत थे. सारा की आने वाली फिल्मो के अगर बात करें तो सारा जल्द ही ‘ऐ वतन मेरे वतन’ मे वरुण धवन के साथ नज़र आईगी. इसके अलावा सारा ‘लुक्का छुपी 2, गैस लाइट, नखर्रे वाली, जैसे फ़िल्म मे दिखाई देगी। सारा अपनी फिटनेस ओर फ़िल्म के अलावा भी अपनी निजी ज़िदगी के लिए भी हमेशा सुर्खियों मे रहते है। सारा के रिलेशनशिप के चलते चर्चा मे रहती है। बॉलीवुड के एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ उनके रिश्ते काफ़ी चर्चित रहे है। हाला के दोनों अब अलग हो चुके है। इन दिनों सारा का नाम इंडियन टीम के युवा क्रिकेटअर शुभमन गिल के साथ जुड़ रहा है। दोनों क़ो एक साथ रेस्टोरेंट मे डिनर करते भी देखा गया है।

Editor

Editor

Next Story