उर्फी ने शादी और बच्चे पैदा करने को कहा शॉकिंग, जानिए किस बात पर बोली 'मुझे मां बनने का कोई शौक नहीं'
अपने पहनावे को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है उर्फी
अपने अतरंगी कपड़ों व बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद फिर से सुर्खियों में है। उर्फी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें मां या बीवी बनने का शौक नहीं है। बता दें कि उर्फी कुछ दिन पहले कहा था कि रणवीर सिंह दूसरी शादी करना चाहें तो वो तैयार हैं।
बता दें की पिछले कुछ समय से चाहत खन्ना की उर्फी से जुबानी जंग चल रही है। सोमवार को चाहत ने एक पोस्ट करते हुए में लिखा था कि जिसके पास दिमाग ना हो उससे क्या बात करना, वो तो बीवी या मां बनने के लायक ही नहीं है। इस पोस्ट के बाद उर्फी ने पलटवार करते हुए चाहत को जवाब दिया। सोशल मीडिया पर चल रही इस जंग के बाद उर्फी ने एक इंटरव्यू में कहा- मुझे मां या बीवी बनने का कोई शौक नहीं है। उर्फी ने कहा कि उन्हें बस यही चीज बहुत एक्साइट करती है कि ना मैं पत्नी हूं और ना ही मैं मां हूं। उर्फी जावेद से जब पूछा गया कि क्या उन्हें शादी ही नहीं करनी है? तो उर्फी जावेद ने कहा, 'अभी फिलहाल के लिए मैं नहीं सोच रही हूं। और मेरा ऐसा कोई एंबिशन भी नहीं है कि शादी करनी है, बच्चे करने हैं। बता दें कि उर्फी काफी वक्त तक एक्टर पारस कलनावत के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।