ऐश्वर्या राय ने जब ब्लैक ट्रांसपेरेंट हल्की ड्रेस पहनकर पार की सारी हदें, सभी लोगों ने किया था बहुत पसंद

ऐश्वर्या राय ने जब ब्लैक ट्रांसपेरेंट हल्की ड्रेस पहनकर पार की सारी हदें, सभी लोगों ने किया था बहुत पसंद
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की खुबसूरती का हर कोई दीवाना है। ऐश बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी है। ऐश की गिनती दुनिया की सब से खूबसूरत महिलाओं मे आती है। ऐश स्टाइल और लुक के चर्चे अकसर सुने को मिलते रहते है। ऐश्वर्या राय की फैंस फोलोइंग केवल भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनियां में है। वेस्टर आउटफिट हो या ट्रेडिशनल लुक ऐश्वर्य राय हर अंदाज़ में बेहद खूबसूरत लगती है।
ऐश्वर्य का हॉट अंदाज़
ऐश्वर्य राय को अकसर इवेंट और अवॉर्ड शो में स्पोर्ट किया जाता है। साल 2017 में ऐश्वर्य वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में ऐश्वर्या ब्लैक आउटफिट में पहुंची थीं। इस इवेंट में उनका लूक ने हर किसी का ध्यान उनकी तरफ खीच लिया। ऐश ने लेस वर्क वाला गाउन पहना हुआ था। ऐश्वर्या ने जिस ड्रेस को पहना था, उसे उन्होंने फैशन डिजाइनर Nedret Taciroglu के कलेक्शन से पिक किया था। इस आउटफिट को बनाने में शीर फैब्रिक और नाजुक लेस का इस्तेमाल किया गया था, जो उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाने का काम कर रहा था।
अवॉर्ड इवेंट में ऐश्वर्या राय ने जो गाउन पहना हुआ था उसका मटीरियल काफी पतला था। जिस के साथ नाजुक लेस से जोड़ा हुआ था। मैचिंग धागों से बारीक कढ़ाई वाली लेस उनकी ड्रेस को काफी सेक्सी बना रही थी। हालांकि आउटफिट के कुछ पोर्शन में इसके साथ मैचिंग का हल्का इनर भी जोड़ा गया था, ताकि हद से ज्यादा बोल्ड लुक से बचा जा सके। ड्रेस में ब्लिंग इफेक्ट क्रिएट करने के लिए इसमें सीक्वेंस को भी ऐड भी किया गया था।v