अमिताभ बच्चन को लेकर सामने आई बुरी खबर! भयंकर एक्सीडेंट होने के बाद सोशल मीडिया में फैली मौत खबर जानिए कैसी है हालत
बिग बी की हालत नाजुक है और वो ICU में हैं
Wed, 8 Mar 2023
|

अमिताभ बच्चन को लेकर सामने आई बुरी खबर! भयंकर एक्सीडेंट होने के बाद सोशल मीडिया में फैली मौत खबर जानिए कैसी है हालत
बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिऐ एक बुरी ख़बर निकल के सामने आ रही है। दरहसल अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म के लिऐ हैदराबाद में शूटिंग कर रहें थे। मिली जानकारी के अनुशार अमिताभ बच्चन एक एक्शन सीन को शूट कर रहें थे उस के दौरान वो घायल हो चुके है। शूटिंग के वक्त उनकी पसली की कार्टिलेज टूट गई है और दाईं पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई है।
सदी के महायानक अभिताब बच्चन के फैंस फॉलेइंग पूरी पूरी दुनिया में है। इसी बीच उनकी घायल होने की खबर से उनके चाहने वाली को बढ़ा झटका लगा है। दरहसल अभिताब बच्चन अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कुछ ही मिनटों मे यह ख़बर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं। अनके फैंस उनकी सेहत के लिऐ परेशान है और उनके लिऐ पार्थना कर रहें है। हालांकि, ट्विटर पर कुछ ऐसे ट्वीट भी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप शॉक हो जाएंगे। कोई ये अफवाह उड़ा रहा है कि बिग बी की हालत नाजुक है और वो ICU में हैं तो किसी ने उनकी मौत तक की भी बात कह दी!
अमिताभ बच्चन हैदराबाद में फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रहे थे। एक एक्शन सीन शूटिंग के दौरान बिग बी हादसे का शिकार हो गए. महानायक ने बताया कि हादसे के दौरान पसली और मांसपेशियों में गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद वे हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में इलाज करवाने के बाद मुंबई अपने घर वापस लौट गए हैं।