आम्रपाली डूबे को नाइटी में देख बहक गए थे निरहुआ, बेकाबू होकर ले गए बेडरूम फिर दिखे रोमांस करते
निरहुआ और आम्रपाली इस गाने में बेडरूम रोमांस करते नजर आ रहें है
Sat, 4 Mar 2023
|

आम्रपाली डूबे को नाइटी में देख बहक गए थे निरहुआ, बेकाबू होकर ले गए बेडरूम फिर दिखे रोमांस करते
बॉलीवुड फिल्मों की तरह भोजपूरी फिल्मों की भी काफ़ी दर्शक है और भोजपुरी फिल्मों को काफी पसंद भी किया जाता है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ जोड़ी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री काफी फेमस जोड़ी मानी जाती है। आम्रपाली दुबे की खूबसूरती और कातिलाना अदाओं के आगे लोग अपना दिल हार बैठते है तो दुसरी तरस निरहुआ की दमदार अभिनय का अलग ही दबदबा भोजपुरी फिल्मों में देखने को मिलता है। इस दोनों सुपरस्टार की एक फिल्म साल 2017 में आई थी जिसका नाम ’ 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' था दर्शको को ये फिल्म बहुत पसंद आई थी खासकर निरहुआ और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक केमेस्ट्री लोगों ने काफ़ी पसंद की थी। इस फिल्म का गाना निशा मा चढ़ल बा अखियां' में जमकर रोमांस किया है। फिल्म का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

निरहुआ और आम्रपाली इस गाने में बेडरूम रोमांस करते नजर आ रहें है। सोशल मीडिया पर ये गाना काफी वायरल हों रहा है। ये गाना बेडरूम में शूट किया गया है। आम्रपाली दुबे इस गाने में बेहद हॉट नजर आ रही है। उन्होनें आम्रपाली ब्लैक नाइटी में बेहद हॉट लग रही हैं। आम्रपाली जैसे ही ब्लैक नाइटी पहनकर निरहुआ के सामने आती हैं, वो उन्हें सिर से पांव तक निहारते हैं। इसके बाद आम्रपाली का हुस्न देखकर निरहुआ का मन बहकने लगता है।
निरहुआ और आम्रपाली के बिच हॉट रोमांस लोगों को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। अभी तक इस गाने पर कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को मधुकर आनंद और प्रियंका सिंह ने गाया है। गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। वहीं म्यूजिक डायरेक्टर भी मधुकर आनंद ही हैं।