Shiv Thakre की भी चमक गई किस्मत, रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी का दिया ऑफर

Shiv Thakre की भी चमक गई किस्मत, रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी का दिया ऑफर
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 16 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 12 फ़रवरी इस शो का फिनाले है। लोगों के बीच इस शो की लेकर जबरदस्त क्रेज है। फैंस अपने पसंदीदा केटेस्टेंट के हाथ में बिग बॉस की विनिंग ट्रॉफी देखना चाहते है। इस शो के आखरी बचे केटेस्टेंट में शिव ठाकरे इस शो के विनर बने के दावेदार माने जा रहें है। लेकिन इसी बीच बिग बॉस हाउस से निकलने से पहले ही। रोहित शेट्टी ने शिव को एक बडा ऑफर दे दिया है।
12 फ़रवरी की रात को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है। उस दिन बिग बॉस 16 का विनर दुनिया के सामने होगा। इस शो की ट्रॉफी किस के हाथ आने वाली है उसका फ़ैसला तो हो जाएगा। लेकिन शिव ठाकरे के फैंस के लिए एक खूबखबरी है। बिग बॉस के बाद शिव रोहित शेट्टी के शो ’खतरों के खिलाडी’ सीजन 13 में नजर आ सकतें है। रोहित शेट्टी बिग बॉस हाउस में आकर सभी कंटेस्टेंट्स से खतरनाक टास्क कराते दिखेंगे। रोहित शेट्टी ये टास्क सिर्फ यूंही नहीं करा रहे हैं, बल्कि उनका रोहित शेट्टी बिग बॉस हाउस में आकर सभी कंटेस्टेंट्स से खतरनाक टास्क कराते दिखेंगे.
रोहित शेट्टी ये टास्क सिर्फ यूंही नहीं करा रहे हैं, बल्कि उनका मकसद खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए कंटेस्टेंट चुनना भी है. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है. रोहित शेट्टी शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, एमसीस्टैन, प्रियंका चौधरी और शालीन भनोट को एक टास्क देते दिखते हैं. इसके बाद वो कहते हैं कि आप में से किसी एक को खतरों के खिलाड़ी में जाने का मौका मिलेगा। रिर्पोट के मुताबिक रोहित शेट्टी ने शिव ठाकरे को बिग बॉस हाउस में ही खतरों के खिलाड़ी शो ऑफर कर दिया था। शिव के अलावा अर्चना गौतम का भी नाम इस शो के लिए सुने को मिल रहा है।