ब्लू ब्रालेट पहनकर डोनल बिष्ट ने ढाया कहर, देखे तस्वीरें

ब्लू ब्रालेट पहनकर डोनल बिष्ट ने ढाया कहर, देखे तस्वीरें
खूबसूरत अभिनेत्री डोनल बिष्ट टीवी सीरियल की जानी मानी अभिनेत्री में से एक है। उनकी खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने है। अनके ग्लैमर फ़ोटो इन दिनों इंटरनेट पर कहर बरसा रहे है। डोनल का ग्लैमर अवतार देख उनके फैंस का मुंह खुला का खुला ही रह गया। एक्ट्रेस अपने सिजलिंग लुक से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती हैं। उनका यह स्टानिंग लूक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
डोनल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है। वह अकसर फैंस के साथ उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने लेटेस्ट फोटोस शेयर कीए है। जिस मे वह हुस्न की मलिका लग रही है। उनके लेटेस्ट फोटो की बात करे तो वह। ब्लू ब्रालेट स्कर्ट में बेहद हॉट नजर आ रही है। उनकी यह फोटो बीच पर की है जहां वह छुट्टियां मनाने गई थी। डोनल के स्टाइलिश लुक के लोग काफी तारीफ कर रहें है।
डोनल बिष्ट कही सिरियल मे नज़र आ चुकी है। जिन में से ’बालिका वधू’ सीरियल में उनके क़िरदार को काफी पसंद किया गया था। लेकिन डोनल को बिग बोस 15 से पहचान मिली। बिग बोस शो में उनके लोगो ने काफी पसंद किया गया था। इसी बीच डोनल के ये फोटोशूट काफ़ी बवाल मचा रहा है। फैंस के लाखों लाइक इस फोटोस मिल चुके है। वाही हजारों कॉमेंट्स मिल चुके है।