Gandi Baat S7 : Alt Balaji की नई वेब सीरीज गंदी बात सीजन 7 का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
Thu, 23 Feb 2023
|

Gandi Baat S7 : Alt Balaji की नई वेब सीरीज गंदी बात सीजन 7 का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म ओल्ट बालाजी की चर्चित और हमेशा विवादों मे रहने वाली बोल्ड वेब सीरीज ’गंदी बात’ का अलग सीजन यानिकि ’गंदी बात 7’ का ट्रेलर रिलीज कर दीया गया है। एक बार फिर आपकी रातों की नींद उड़ाने ’गंदी बात’ बोल्डनेस का तड़का लगाने अपना अगला सीजन लेकर आ रहा है। एकता कपूर के निर्देश में बनी यह वैब सीरीज के पिछले 6 सीजन लोगों के बीच काफ़ी पसंद किए गए थे। इस वेब सीरीज के अभितक के जितने सीजन आईए है जिस में हद से ज्यादा बोल्ड सीन दिखाए गए है। बोल्डनेस और सेंशुअल सीन्स से भरी सीरीज गंदी बात 7 का प्रीमियर ओटीटी ऐप अल्ट पर 25 फरवरी से होगा।

ओल्ट बालाजी के इंस्टाग्राम अकाउंट के पर पोस्ट कर की इस वेब सीरीज के अगले सीजन की जानकारी दी गई है। साथ ही इस वेब सीरीज का ट्रेलर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है के अपने पिछ्ले कुछ सीजन से की तुलना में ये सीजन हद से ज्यादा बोल्ड और हॉट सीन से भरा होगा। गंदी बात 7 का ट्रेलर रिलीज होनी के कुछ ही मिनटों मे इस ट्रेलर पर लाखो में व्यूज आ चुके है।
ट्रेलर में अलग अलग कहानियों को जोड़ा गया है तथा दिखाया गया है कि महिलाएं और पुरुष किस तरह से हवस के पुजारी बन गए हैं। प्रीमियर का ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा है, लंबी होने वाली है आपकी रात। बोल्ड सीन के वजह से इस वैब सीरीज के युवा वर्ग के बीच काफी पॉपुलर है। बता दे ’गंदी बात 7’ ओल्ट बालाजी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 25 फ़रवरी को साम को 6 बजे स्ट्रीम होगा। इस वैब सीरीज को देखने के लिऐ ओल्ट बालाजी का सब्क्रिप्शन होना जरूरी है।