Kartik Aaryan होली सेलिब्रेट करने पहुंचे अमेरिका, कार्तिक को घेरा फैंस की भीड़ ने
Kartik Aaryan Shehzada की रिलीज के बाद अपने अन्य प्रोजेक्ट में बिजी हैं। इस बीच कार्तिक आर्यन अमेरिका की डलास में हुए होली सेलिब्रेटशन का हिस्सा बने. इस दौरान एक्टर को फैंस की भीड़ ने घेर लिया है।

Kartik Aaryan बॉलीवुड के उभरते सितारे में से एक है उनकी फिल्म कुछ दिन पहले शहजादा सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब वह अमेरिका में होली फेस्ट में शामिल होने जा पहुंचे वह फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया है और कार्तिक आर्यन का नाम जोर जोर से चिल्ला रहे हैं जिसे देख कार्तिक को दुसरे देश में भी अपने देश का एहसास हो रहा हुआ अमेरिका में होली मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है उनके प्रति फैंस का पूरा प्यार नजर आ रहा है।
अमेरिका की डालास में कार्तिक ने की सेलिब्रेट होली
सिनेमा जगत के उभरते सितारे कार्तिक आर्यन अमेरिका की डालास में हुए होली फेस्ट में पहुंचे कार्तिक को उनके फैंस का हुजूम वहां पर उमड़ पड़ा कार्तिक आर्यन भी भीड़ को देख अपनी कार के ऊपर चढ़ गए रंग और गुलाल में होली सेलिब्रेट करने लगे कार्तिक ने उनके बीच भूल भुलैया फिल्म का हुए स्टेप दिखाया इस दौरान उनके फैंस खासा उत्साह देखने को मिला.
विदेश में भी घर जैसी होली का एहसास
कार्तिक आर्यन होली सेलिब्रेट का वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस का उन्होंने दिल से अभिनंदन किया उन्होंने कैप्शन में लिखा कि प्रदेश में अपने देश वाली फीलिंग मुझे महसूस हुई. अमेरिका में पहली बार आया और ऐसा बेशुमार प्यार देखकर विश्वास नहीं हुआ डालास इतने सारे प्यार के लिए मैं दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं यह होली हमेशा मेरे दिल के करीब रहने वाली है।
Karthik Aryan सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अपने फैंस का प्यार देखकर कार्तिक आर्यन अपनी कार के ऊपर झड़ गए और यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। अमेरिका में उनकी फैंस फॉलोइंग देखते हुए उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल पोस्ट में कमेंट कैप्शन में कार्तिक पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक फैंस ने एक पर कमेंट करते हुए लिखा आखिर अमेरिका वालों ने बुला लिया और ऐसा बोला है. कि आप हमेशा इसे याद रखेंगे। वहीं एक अन्य कमेंट में लिखा कि क्या यह फ्यूचर के शाहरुख खान हैं वही यूजर्स ने यह भी लिखा "प्राउंड ऑफ कार्तिक"