अवार्ड शो में बिना मंगलसूत्र और सिंदूर के दिखी कियारा अडवाणी, लोगों ने किया जमकर ट्रोल बोले शादी है या ड्रामा

अवार्ड शो में बिना मंगलसूत्र और सिंदूर के दिखी कियारा अडवाणी, लोगों ने किया जमकर ट्रोल बोले शादी है या ड्रामा
 | 
kiara advani

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहे है और साल 2023 के सबसे पॉपुलर न्यूली मैरिज कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को कौन ना पहचानता हो। दोनो ने ही अपनी एक्टिंग से बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की है। हालही में शादी के बाद दोनो एक अवार्ड नाइट में पहुंचे थे। जहा पर कियारा आडवाणी बहिलुत सुंदर दिखाई दे रही थी। सिद्धार्थ भी किसी से कम नहीं दिखाई दे रहे थे। कियारा ने साड़ी पहनी हुई लेकिन उन्होंने ना तो मंगलसूत्र पहना और ना ही सिंदूर लगाया हुआ है। जिसकी वजह से वो बहुत अधिक ट्रोल हुई है। लोग उन्हें जमकर बाते सुना रहे है।

एक यूजर ने कॉमेंट कर पूछा मंगलसूत्र कहा है तो वही एक ने पूछा सिंदूर कहा है। एक यूजर तो ये बोल दिया ही शादी की है या ड्रामा कुछ नही दिख रहा है ऊपर से नीचे तक ? ऐसे ही बहुत सारे कॉमेंट किए गया है।

kiara advani

सिद्धार्थ और कियारा ने इस अवार्ड फंक्शन में अलग खड़े होकर फोटो खिंचवाई है। जिसके बाद इसको भी लेकर सवाल किए जा रहे है।