ब्रा जैसा ब्लाउज और ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखी कृति सनैन, स्टाइल देख लोग हुए फिदा

ब्रा जैसा ब्लाउज और ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखी कृति सनैन, स्टाइल देख लोग हुए फिदा
बॉलीवुड मे आइये दिन कुछ ना कुछ इवेंट और पार्टीस होती रहती है, हाल ही मे बॉलीवुड के एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने घर पर प्री दिवाली बेस का आयोजन किया था, इस पार्टी मे बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी, सभी सितारों लुक्स और आउटफिट्स की फोटोस सोशल मीडिया पर वाइरल की जा रही है, पार्टी मे बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कृति सैन ने अपनी अदाओं से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। बॉलीवुड की ये परम सुंदरी पार्टी मे ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी कृति ने ट्यूब ब्लाउज पहना था और बालो को खुला छोड़ा हुवा था, एक नजर देखने से ऐसा लगता था के कृति ने ब्लाउज कैरी नहीं किया है। लैकिन गौर से देखने से उनका लुक्स साफ नज़र आरहा था। कृति इस लुक्स मे बेहद खूबसूरत दिख रही थी फैंस ने ये लुक्स को बहुत पसंद किया है l
बॉलीवुड इंडस्ट्री मे कृति सैनन ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्म मेकर्स साजिद नदीआद वाला की फ़िल्म 'हीरोपंती ' से की थी इस फ़िल्म मे कृत के साथ जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ थे, बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई लेकिन कृति सैनन की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती ने सभी का ध्यान उनकी तरफ खींचा
कृति सैनन ने बॉलीवुड मै 8 साल पुरे कर लिए है। आज उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्टर्स मै होती है। कृति ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड मै अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हाल है मे कृति को 'मिमी' जैसी कमिर्शियल और जबरदस्त वाली फ़िल्म मे किये गये शानदार प्रदर्शन लिए उनको आयफा और फिल्मेफेयर जैसे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, कृति की आगे आने वाली फ़िल्मो की बात करें तो कृति साउथ के सुपरस्टार प्रभास की साथ 'आदिपुरुष' मै नज़र आइएगी इस फ़िल्म मै कृति सीता का किरदार निभाती नज़र आएगी। कृति पिछली फिल्म वरुण धवन की साथ 'भेड़िया' फ़िल्म मे नज़र आइए थी।