Pathaan Box office Collection day 24 : शहजादा और एंट-मैन एंड द वास्‍प: क्‍वांटुमेनिया के आगे अब भी जलवा बिखेर रही है शारूख की 'पठान'

शाहरुख खान स्‍टारर 'पठान' अपने चौथे शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर किसी चट्टान की तरह डटी रही क्योंकि 'शहजादा' और 'एंट-मैन एंड द वास्‍प: क्‍वांटुमेनिया' जैसी दो बड़ी फिल्‍मों की रिलीज के बावजूद 'पठान' का बाल भी बांका नहीं हो सका.
 | 
पठान
शाहरुख खान स्‍टारर 'पठान' अपने चौथे शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर अपना जादू बिखेर रही हैं. क्योंकि 'शहजादा' और 'एंट-मैन एंड द वास्‍प: क्‍वांटुमेनिया' जैसी दो बड़ी फिल्‍मों की रिलीज के बावजूद 'पठान' का बाल भी बांका नहीं हो सका. हालांकि, यशराज फिल्‍म्‍स ने पहले ही इस दिन का सामना करने के लिए 17 फरवरी को 'पठान डे' कैम्‍पेन चलाया था और लगता है कि मल्‍टीप्‍लेक्‍स में 110 रुपये में टिकट का दांव सही बैठ गया है. 'पठान' ने शुक्रवार को हिंदी वर्जन से देश में 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है. इस तरह देश में हिंदी वर्जन से फिल्‍म की कुल कमाई अब 485.05 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि 'पठान' की वर्ल्‍डवाइड कमाई 24 दिनों बाद अब 981 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्‍म के लिए शनिवार और रविवार का दिन कमाई के लिहाज से बहुत अहम है. क्‍योंकि यहीं से फिल्‍म की लाइफटाइम कमाई का टेम्‍पो सेट होने वाला है.
Pathaan Box Office Collection Day 24: 'पठान' ने हिंदी, तमिल और तेलुगू मिलाकर भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 508.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें से हिंदी वर्जन में जहां फिल्‍म ने 485.05 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, वहीं तमिल और तेलुगू मिलाकर 23.05 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन हुआ है। गुरुवार को देश में हिंदी वर्जन से 'पठान' ने 3 करोड़ रुपये कमाए थे। कमाई में यह गिरावट इसलिए आई है कि दो नई फिल्‍मों की रिलीज के कारण अब 'पठान' के स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या कम हो गई है।
Pathaan Box Office Collection (Hindi) 
•पहला हफ्ता - 348 करोड़ रुपये (नौ दिन)
•दूसरा हफ्ता - 90 करोड़ रुपये
•शुक्रवार (17वां दिन) - 5.75 करोड़ रुपये
•शनिवार (18वां दिन) - 10.75 करोड़ रुपये
•रविवार (19वां दिन) - 12.50 करोड़ रुपये
•सोमवार (20वां दिन) - 04.00 करोड़ रुपये
•मंगलवार (21वां दिन) - 05.75 करोड़ रुपये
•बुधवार (22वां दिन) - 3.15 करोड़ रुपये
•गुरुवार (23वां दिन) - 3.00 करोड़ रुपये
•शुक्रवार (24वां दिन) - 2.15 करोड़ रुपये
•कुल कमाई - 485.05 करोड़ रुपये
•शनिवार-रविवार को 200 रुपये में 'पठान' के टिकट्स
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्‍म 'पठान' हालांकि, अब अपने आख‍िरी दौर की ओर बढ़ रही है। यह स्‍पाई-एक्‍शन फिल्‍म अपने चौथे हफ्ते में है और दिलचस्‍प है कि अभी भी फिल्‍म देश में करोड़ों में कमाई कर रही है। मेकर्स ने सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच लाने के लिए शुक्रवार को प्रमुख मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन्‍स में 110 रुपये के टिकट का ऑफर दिया था। जबकि अब शनिवार और रविवार को 200 रुपये में टिकट मिलेंगे।
Pathaan Worldwide Collection Day 24: 'पठान' का बंपर क्रेज शाहरुख के फैंस में 24 दिन बाद भी जारी है। फिल्‍म ने शुक्रवार को वर्ल्‍डवाइड 5 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इस तरह फिल्‍म का टोटल वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन अब 981 करोड़ रुपये है। देश के बाहर विदेशों में इस फिल्‍म ने अब तक 369 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। जबकि देश में हिंदी, तमिल और तेलुगू मिलाकर 612 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन हुआ है।
Pathaan Collection (Worldwide) Details
24 दिनों में वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन- 981 करोड़ रुपये
24 दिनों में देश में ग्रॉस कलेक्‍शन- 612 करोड़ रुपये
24 दिनों में विदेशों में ग्रॉस कलेक्‍शन- 369 करोड़ रुपये
24 दिनों में हिंदी में नेट कलेक्‍शन- 485.05 करोड़ रुपये
24 दिनों में डब वर्जन से कमाई- 23.05 करोड़ रुपये
24 दिनों में देश में नेट कलेक्‍शन- 508.10 करोड़ रुपये
'पठान' के लिए अच्‍छी खबर है कि कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' और मार्वल की 'एंट-मैन 3' दोनों ही फिल्‍मों को ओपनिंग डे पर बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स नहीं मिला है। 'शहजादा' ने शुक्रवार को जहां 6 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं 'एंट-मैन 3' ने 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। ऐसे में यदि शनिवार को महाश‍िवरात्र‍ि की छुट्टी के बाद भी इन दोनों नई रिलीज की कमाई में उछाल नहीं आता है, तो सिनेमाघरों में 'पठान' के स्‍क्रीन्‍स और शोज फिर से बढ़ जाएंगे। 'पठान' पहले ही ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर बन चुकी है। अब इसकी कोश‍िश है कि हिंदी वर्जन से देश में यह 500 करोड़ क्‍लब में एंट्री ले, जबकि वर्ल्‍डवाइड 1000 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचे। यदि 'पठान' देश में हिंदी वर्जन से 511 करोड़ कमा लेती है, तो यह 'बाहुबली 2' को पछाड़कर हिंदी में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन जाएगी।