Sana Khan शादी के ढाई साल बाद बनाने जा रही है मां, 3 महीने बाद होगी डिलीवरी

ढाई साल पहले नवंबर 2020 में सना खान ने शादी की तस्वीरें शेयर
 | 
sana khan pregnant

Sana Khan शादी के ढाई साल बाद बनाने जा रही है मां, 3 महीने बाद होगी डिलीवरी

कही सारी टीवी फ़िल्म और ओटीटी में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान एक वक्त था जब ग्लैमर अंदाज़ के लिए जानी जाती थी। सना खान ने अचाचन फ़िल्म इंडस्ट्री और ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह कर हिजाब पहन लिया। सना खान की अचानक लिए यह फैसले से उनके फैंस काफ़ी हैरान रह गए थे। इतना ही नहीं सना ने बिना किसी तरह की जानकारी दीए बगर शादी करकी अपनी फ़ोटो फैंस के सथ शेयर की थी। उनके फैंस के लिए यह दूसरा झटका था। लेकिन अब सना के फैंस के लिए खुशखबरी है के वह मां बने वाली है।

सना खान जून में बनेगा मां

सना खान ने अनस सैयद के चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए। इस गुड न्यूज के बारे में जानकारी दी है। ढाई साल पहले नवंबर 2020 में सना खान ने शादी की तस्वीरें शेयर कीं तो किसी को यकीन नहीं हुआ था. लोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे. दोनों की जोड़ी को लेकर भी तमाम सवाल सोशल मीडिया पर उठे. लेकिन सना शोबिज और दिखावे की दुनिया से दूर सच्चे प्यार को अपना बना चुकी थीं।

धर्म के लिए सना ने ग्लैमर के दुनिया को छोड़ा था

ग्लेमर दुनिया का हिस्सा रह चुकी सना खान के 2019 में ब्रेकअप की खबरें चर्चा में थी। दिल टूटने का असर उनकी जिंदगी पर काफी पड़ा था। 2020 में अचानक सना ने ग्लैमर की दुनिया को हमेशा अलविदा करने का फैसल कर लिया। जिसे हर कोई हैरान रह गया था। उन्होंने इस्लाम की सेवा में अपनी जिंदगी बिताने का फैसला लिया. हाल ही में सना ने रिवील किया कि 2020 के रमजान महीने में उन्हें सपने में रोजाना जलती हुईं कब्रे दिखती थीं, वो चीखतीं थीं और काफी डरती थीं जिसके बाद ही उन्होंने अपने अंदर परिवर्तन महसूस किया और वो इंडस्ट्री से दूर हो गईं।