सारा अली खान और शुभमान गिल करने जा रहे है एक दूसरे से शादी ? दोनो होटल में गए पकड़े तस्वीरें आई सामने

एक साथ ऐसे हालत में देखने के बाद अब फैंस ये अंदाजा लगा रहे है के दोनों शादी करने वाले है। 
 | 
sara ali khan and subhaman gill
सारा अली खान और शुभमान गिल करने जा रहे है एक दूसरे से शादी ? दोनो होटल में गए पकड़े तस्वीरें आई सामने
बॉलीवुड और क्रिक्रेट का बहुत पुराना नाता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बीच अफेयर की किस्से अक्सर हमें सुने को मिलते रहते है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी बहुत से एक्ट्रेसेस है जिन्होंने इंडियन क्रिकेटर से शादी की है। जैसे विराट कोहली अनुष्का शर्मा, हार्दिक पंड्या नताशा, केएल राहुल ओर अथिया शेट्टी। इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते स्टार शुभमान गिल क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ साथ अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियो मैं बने हुए है। दरहसल इन दिनों शुभमान गिल का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ खूब जोड़ा जा रहा है।
sara ali khan and subhaman gil
शुभमान गिल और सारा अली खान की अफेयर की अफवा तब उड़ने लगीं थी जब शुभमान ओर सारा को एक साथ रेस्टोरेंट में देखा गया था। कहां जा रहा है के सारा अली खान शुभमान गिल को डेट कर रहीं है। ओर दोनों के किस्से अब मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगे है। दोनों को अब होटल एक साथ देखा गया है और यह वीडीयो काफी वायरल होने लगा है। 
 
शुभमान गिल और सारा अली खान को होटल में एक साथ ऐसे हालत में देखने के बाद अब फैंस ये अंदाजा लगा रहे है के दोनों शादी करने वाले है। दरहसल इसे पहले शुभमान गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा था। रिपोर्ट की माने तो दोनों एक दुसरे को काफी वक्त से डेट कर रहें थे। वही सारा अली खान पहले बॉलीवुड ऐक्टर कार्तिक आर्यन को डेट कर रही थी बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।