Selfie Box Office Collection Day 3 : सेल्फी हुई बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप अक्षय कुमार फंसे मुश्किलों में, तीसरे दिन की इतने की कमाई

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सेल्फी' की ओपनिंग काफी खराब देखी गई. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म वीकेंड पर अपना असर दिखाएगी परंतु शनिवार और रविवार की छुट्टी पर भी सेल्फी को सिनेमाघरों में उनके फैंस ने नकार दिया ऐसे में टिकट खिड़की पर फिल्म का 3 दिन में ही बुरा हाल हो गया.
रिलीज के तीसरे दिन 'सेल्फी' नाम कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार की साल 2022 की रिलीज रामसेतु, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, सभी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर न बिखेर सकी.वहीं 'सेल्फी' अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली रिलीज फिल्म है इस फिल्म में मेकर्स अक्षय कुमार को काफी उम्मीद थी कि परंतु यह भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना तहलका मचाने में न कामयाब रही. और 3 दिन में ही फिल्म टिकट खिड़की पर हांफने लगी.
अगर हम 'सेल्फी' की कमाई की बात करें तो पहले दिन 2.55 करोड रुपए का रुपएये का बिजनेस किया और वही रिलीज के दूसरे दिन यानी कि शनिवार को फिर 3.80 करोड़ का बिजनेस किया और वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को कमाई की शुरुआत आंकड़े में आ गई ला सैकलिन की रिपोर्ट के अनुसार सेल्फी ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन सिर्फ 3.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 10.25 करोड़ रुपए हो गया है. यह शायद पहली बार है कि कोई फिल्म इतनी जल्दी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
'सेल्फी' मलयालम फिल्म की है रीमेक
सेल्फी मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है जिसमें पृथ्वीराज और सूरज वेजरमूडू ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। वहीं राजा मेहता द्वारा निर्देशक सेल्फी में अक्षय कुमार इमरान हाशमी नुसरत भरूचा और डायन पेंटी ने लीड रोल प्ले किया है। यह फिल्म 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी.