Shehzada Box office Collection Day 7 : कार्तिक की शहजादा सातवें दिन बस इतनी ही कमाई कर पाई है।

लुका छुपी मूवी के बाद कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा से उनके फैंस को काफी आशा थी। फिल्म का प्रमोशन भी काफी जोरों शोरों से किया जा रहा था। 
 | 
Shehzada
Shehzada :  लुका छुपी मूवी के बाद कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा से उनके फैंस को काफी आशा थी। फिल्म का प्रमोशन भी काफी जोरों शोरों से किया जा रहा था। कार्तिक आर्यन की लास्ट फिल्म भूल भुलैया के बाद हर कोई शहजादा पर शहजादा को लेकर खुश थे। हालांकि रिलीज के कई दिनों के बाद भी कार्तिक आर्यन की मूवी को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया।
बता दे कि कार्तिक आर्यन की शहजादा मूवी अल्लू अर्जुन की की एक अलावैकुंठप्रेमुलु ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। त्रिविक्रम श्रीनिवास के द्वारा डायरेक्ट की गई है चलना केबल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही बल्कि इसने सबसे ज्यादा भी कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं दर्शकों को इसका हिंदी रिमेक ज्यादा पसंद नहीं आया शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मूवी नई रिलीज के सातवें दिन महज 1 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि इस मूवी ने रिलीज के छठे दिन इंडिया में 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की।वही फिल्म ने अपने सातवे दिन 26.9 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में आने वाला वक्त ही बताएगा कार्तिक आर्यन की शहजादा मूवी फ्लॉप होती है या हिट।