Actor Mayilsamy Passes Away : तमिल कॉमेडियन मायिलसामी का निधन, Kamal Hassan सहित कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

बीते 2 सालों से बॉलीवुड और कई इंडस्ट्री के लोगों की मौत हो चुकी है।  इसी बीच तमिल कॉमिक अभिनेता आर मायिलसमी का रविवार सुबह 57 साल की उम्र में निधन हो गया।
 | 
s

बीते 2 सालों से बॉलीवुड और कई इंडस्ट्री के लोगों की मौत हो चुकी है।  इसी बीच तमिल कॉमिक अभिनेता आर मायिलसमी का रविवार सुबह 57 साल की उम्र में निधन हो गया। मायिलसमी के निधन से पूरी इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है। आपको बता दें कि कमल हसन से लेकर बड़े-बड़े सितारों ने तमिल कॉमिक अभिनेता आर मयिलसामी को श्रद्धांजलि दी है। 

बताया जा रहा है कि तमिल कॉमिक अभिनेता मयिलसामी को बेचैनी हुई थी।  जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। और वहीं पर उनका निधन हो गया। आपको बता दें कि मयिलसामी ने 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वही रमेश ने जानकारी देते हुए लिखा कि-