Ullu App की नई वेब सीरीज Watchman का ट्रेलर हुआ रिलीज़, इस दिन रिलीज़ होगी वेब सीरीज
Ullu App की नई वेब सीरीज Watchman का ट्रेलर हुआ रिलीज़, इस दिन रिलीज़ होगी वेब सीरीज
Thu, 26 Jan 2023
| 
उल्लू ऐप पिछले कुछ समय से अपने दर्शकों के लिए नई नई वेब सीरीज लेकर आ रहा है। अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन भी कर रहा है। उल्लू ऐप नई हालही में अपनी एक और नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है। अब जल्द ही उल्लू ऐप पर एक और नई वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है। चलिए आपको बताते है की आखिर ये कौन सी नई वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज का नाम है वॉचमैन (Watchman) है। बता दे की ये वेब सीरीज एक ड्रामा रोमांटिक वेब सीरीज है। चलिए आपको हम और जानकारी देते है।
Lead Role Watchman Ullu Web Series
- Priya Gamre
- Aritaa Paul
इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है और आप इस वेब सीरीज के ट्रेलर को उल्लू ऐप के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। वही अगर आप इस वेब सीरीज को देखना चाहते है तो आप इस वेब सीरीज को 20 जनवरी से देख सकते है। इसे 20 जनवरी को उल्लू ऐप पर रिलीज़ किया जायेगा।