Aadhar Card Loan: सरकार देगी हर आधार कार्ड धारक को 4.78 लाख रुपये का लोन! जानिए इस स्कीम का पूरा सच

PIB Fact Check: वैसे सरकार आधार कार्ड के माध्यम से तमाम तरह की सुविधायें मुहैया करा रही है, जिसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि, आधार कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से 4.78 लाख रुपये का लोन मुहैया कराया जा रहा है। इस मैसेज के साथ ही लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें, इसके लिए लिंक भी उपलब्ध किया गया है।
फैक्ट चेक में सामने आई ये जानकारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की सत्यता की जांच के लिए जब पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) कराया गया तो कुछ और ही सत्यता सामने आई। इस मैसेज के फैक्ट चेक में सामने आया कि सरकार के द्वारा ऐसा कोई भी आदेश या सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। इस मैसेज के जरिये किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है। दरअसल इस मैसेज के जरिये जालसाजी का प्रयास हो सकता है। इसलिये पीआईबी फैक्ट चेक के जरिये यह सलाह दी गई है कि ऐसे किसी मैसेज के झांसे में आकर अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें।