T20 World Cup:बारिश के चलते यदि आज नहीं हुआ सेमीफाइनल, तो किसे होगा फायदा, कौन खेलेगा फाइनल मैच, भारत-इंग्लैंड में है आज टक्कर

जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलेगी

Editor
Published on: 10 Nov 2022 4:36 AM GMT
T20 World Cup:बारिश के चलते यदि आज नहीं हुआ सेमीफाइनल, तो किसे होगा फायदा, कौन खेलेगा फाइनल मैच, भारत-इंग्लैंड में है आज टक्कर
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo


टी20 वल्र्ड कप-2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। लेकिन एडिलेड के खराब मौसम के चलते मैच पर मंडरा रहा है। बता दें कि इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, उसकी फाइनल में भिड़ंत पाकिस्तान से 13 नवंबर को होगी। अब सवाल यह है कि यदि बारिश के चलते मैच नहीं हुआ तो फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी। आइये जानते हैं-

बतादें कि इस बार आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। अर्थात यदि किसी कारण से तय दिन पर मैच पूरा नहीं हुआ तो, रिजर्व डे पर इसे पूरा कराया जा सकेगा। हालांकि इसके लिए कुछ शर्त निर्धारित की गई हैं। बता दें कि पाकिस्तान पहले ही न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब जो भी टीम आज यानी दूसरा सेमीफाइनल जीतेगी, वो फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

यदि बारिश के चलते तय दिन और फिर रिजर्व डे, यानी दो दिन में खेल नहीं हो पाता है तो फिर अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को ही विजेता घोषित किया जाएगा। यदि ऐसा होता है तो भारत को इसका फायदा होगा और टीम को फाइनल में खेलने का मौका मिल जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम ने सुपर-12 राउंड में चार मैच जीते और कुल आठ अंकों के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर है। जबकि जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम 7 अंक के साथ ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रही थी।

Editor

Editor

Next Story