Train Cancelled Today: रेलवे ने रद की 170 से अधिक ट्रेनें, यात्रा पर निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट
परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण रेलवे ने लिया यह निर्णय
भारतीय रेलवे द्वारा विभिन्न कारणों के चलते ट्रेनों को रद करने का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। रेलवे के द्वारा सोमवार को करीब 171 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें से 147 ट्रेने पूरी तरह से कैंसिल रहेंगी, वहीं 24 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। रेलवे द्वारा रद की गई ट्रेनों में पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र से चलने वाली गाडिय़ां शामिल हैं।
इसके साथ ही रेलवे ने 18 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया है, जबकि 25 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। हालांकि इन ट्रेनों को रद करने के पीछे रेलवे के द्वारा कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बताया गया, लेकिन माना जा रहा है कि परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में यदि आज आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो, इस लिंक https://www.indianrail.gov.in पर क्लिक करके रद की गई ट्रेनों की सूची को एक बार जरूर देख लें।