GK Questions: पेड़ को तो ट्री कहते हैं लेकिन कटी हुई लकड़ी को इंग्लिश में क्या कहते है?

ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब हम आज आपको बताने जा रहे हैं, जो कि हमेशा ही ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कार में काम आने वाले हैं। 

 | 
x

दोस्तों आज हर युवा की इच्छा सरकारी नौकरी की होती है, उसके परिवार वाले भी उससे सरकारी नौकरी की मांग करते रहते हैं, ऐसे में वह उसकी तैयारी भी करता है। लोग यूपीएससी, एमपीपीएससी, आदि जैसी देश की कुछ मुख्य परीक्षाओं की तैयारी में वर्षों लगा देते हैं। फिर कहीं ना कहीं वो इन परीक्षाओं को पास कर पाते हैं, उसके बाद उनका इंटरव्यू होता है, इन इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो शायद ही आपने सुने होंगे. इंटरव्यूअर उनसे ऐसे सवाल पूछने लग जाते हैं, जिन्हें सुनकर उनका दिमाग़ भी चकरा जाता है। ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब हम आज आपको बताने जा रहे हैं, जो कि हमेशा ही ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कार में काम आने वाले हैं। 

Q. दुनिया में किस जीव की पाँच आँखें होती है? 
Ans. मधुमक्खी

Q. कौन से जानवर का दूध गुलाबी होता है? 
Ans. हिप्पो


Q. शरीर के किस अंग में आयोडीन रहता है? 
Ans. थायरॉइड ग्रंथि 


Q. कौन सा जीव अपने पैरों से स्वाद लेता है? 
Ans. तितली 

Q. पेड़ को इंगलिश में ट्री कहते है, लेकिन केटी हुई लकड़ी को इंगलिश में क्या कहते हैं? 
Ans. लकड़ी को वुड (wood) कहते हैं.


Q. भूख लगने पर कौनसा जानवर अपने ही शरीर को खा लेता है?
Ans. चूहा 

Q. 100 रुपये के नोट में कितनी भाषाएँ लिखी होती है? 
Ans. 17 भाषाएँ