सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलने वाला है होली का बड़ा तोहफा, DA में 4 परसेंट की होगी वृद्धि अब Salary में होगी जबरदस्त उछाल

केंद्रीय कर्मचारियों पेंशनरों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही उनकी सैलरी में काफी बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है। 
 | 
Money
Central Employee DA Hike 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों पेंशनरों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही उनकी सैलरी में काफी बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार के दिन कोई मोदी केबिनेट बैठक में 4% महंगाई भत्ता को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। किंतु अब तक औपचारिक रूप से इसका इससे जुड़ी किसी भी बात नहीं कही गई। आशा जताई जा रही है कि होली के बाद ही 4% महंगाई भत्ता पढ़ाने की घोषणा की जा सकती है और तो और इसका फायदा एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों पेंशनरों को मिल सकता है।
असल में वर्तमान समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 38% डीए दिया जा रहा है जो 4 फ़ीसदी बढ़ाने के बाद 42% हो चुका है। ऐसे में 1 जनवरी 2023 से इसे लागू किया गया है और तो और इसमें 2 महीने का एरियर भी मिलेगा। 2023 से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 42% की दर से महंगाई भत्ता और तो और महंगाई राहत भी मिलने वाली है। आशा जताई जा रही है कि मार्च की सैलरी में कर्मचारियों को डीए में वृद्धि का फायदा भी पहुंचेगा। इसका लाभ पचास लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 65 लाख पेंशन भोगियों को मिलने वाला है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार 8 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी दिए की घोषणा कर सकते हैं किंतु केंद्र द्वारा डडीए की वृद्धि के ऐलान के बारे में कोई अनुमानित तारीख अभी तक आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है।
असल में वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई महीने में केंद्रीय कर्मचारी का डीए बढ़ता है। बात कीजिए इसकी घटना की तो प्रतीक महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी प्रौद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर होती है। श्रम विभाग द्वारा जारी दिसंबर में एआईसीपीआई इंटेक्स के आंकड़ों में जहां अंक 0.2 की कमी के साथ 132.3 पर पहुंच गया है। पैसे में जुलाई महीने में 3% पर फिर महंगाई भत्ते के वृद्धि होने के संकेत दिख रहे हैं। यह वर्ष की दूसरी बढ़ोतरी होगी। हालांकि आपको बता दें फरवरी से लेकर जून तक के आंकड़े अभी भी आना बाकी है इसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि जुलाई 2023 में कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में कितनी फ़ीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।
अगर वर्तमान समय में किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18000 है तो 38% के हिसाब से उसे ₹6840 डीए दिया जाता है। वहीं अगर da42 फ़ीसदी हो जाता है तो सभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में ₹7560 डीए दिए जाएंगे। वर्ष के हिसाब से ₹8640 का लाभ पहुंचेगा। इसी तरह अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹56000 है तो 38% के हिसाब से महंगाई दर ₹21280 होगा वहीं अगर इसमें 4% की वृद्धि की जाए तो उसके बाद यह आंकड़ा ₹23520 हो जाएगा वार्षिक ₹26880 का लाभ मिलेगा।