लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर, DA में होगी बडोतरी इस दिन होगा बड़ा ऐलान पीएम करेगे ऐलान

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिलने वाली है। आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह होली का त्योहार खाली गुजरा, जबकि होली तक महंगाई भत्ता स्वीकृत होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वही खबर आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही महंगाई भत्ते का ऐलान करेंगे। दरअसल कैबिनेट में महंगाई भत्ते को मंजूरी दी जानी है और इसकी तारीख अब आ गई है, वहीं अब पीएम मोदी भी इस महंगाई भत्ते पर अपनी मुहर लगाने वाले हैं.
खबरों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार तक केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकते हैं। इस दिन महंगाई भत्ते का ऐलान होगा वही कर्मचारियों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।आपको बता दें कि इस बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। लेकिन अभी तक इस महंगाई भत्ते को सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। खबरों के मुताबिक 1 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी लेकिन कैबिनेट ने इसकी घोषणा नहीं की और न ही इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया गया। जबकि अब दूसरी बैठक 15 मार्च को बताई जा रही है जहां महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जा सकता है.
42% हो गया है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की ना चुकी है। वहीं अब इसे 42% कर दिया गया है। जनवरी से जून तक महंगाई भत्ता घोषित किया जाता है, इसे जनवरी 2023 से माना जाता है, आपको बता दें कि अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 38 फीसदी की दर से दिया जा रहा है। जबकि अब वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. वहीं इसे बढ़ाकर 42% कर दिया गया है। ऐसे में अब केंद्रीय कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा.
2 महीने का एरियर भी दिया जाएगा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दोगुनी खुशखबरी, महंगाई भत्ते के साथ अब 2 महीने का एरियर भी दिया जाएगा. यदि मार्च की सैलरी के साथ एरियर का भुगतान होता है माँ, तो ऐसे में जनवरी और फ़रवरी का भी एरियर केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाएगा । केंद्रीय कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी ₹18000 में कुल ₹720 प्रतिमाह आने वाला है वही अगर 2 महीने का एरियर दे दिया जाए तो यह ₹1440 हो जाता है।
पेन्शनर्स को भी दिया जाएगा तोहफ़ा
केंद्र सरकार का तोहफा सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ही नहीं बल्कि पेंशनरों के लिए भी होने जा रहा है। बता दें कि अब महंगाई भत्ता सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ही नहीं बल्कि पेंशनरों के लिए भी होगा। इस तरह महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद अब पेन्शनरों को भी इसी दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा।