HIV AIDS: एड्स होने पर पति को ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित खाया जहर, ससुर बोला तुमने मेरी बेटी को संक्रमित कर दिया

भोजपुर ज़िले में एक अजीबोग़रीब मामला देखने को मिला है। जहां एक युवक ने एड्स होने के कारण ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की। वहीं युवक का इलाज आरा के अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि युवक की शादी 23 मई 2022 को हुई थी। वहीं उसने अपनी पत्नी को ही इसका कारण माना है। 
 | 
x

भोजपुर ज़िले में एक अजीबोग़रीब मामला देखने को मिला है। जहां एक युवक ने एड्स होने के कारण ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की। वहीं युवक का इलाज आरा के अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि युवक की शादी 23 मई 2022 को हुई थी। वहीं उसने अपनी पत्नी को ही इसका कारण माना है। 

युवक ने बताया कि मेरी पत्नी का अफेयर उसके गाँव के एक युवक के साथ है। और वो हमेशा फ़ोन पर उससे बातें करती रहती है। वहीं जब उसे इस बारे में पता चला तो वह उस आदमी से बात करने पहुँच। जहां उस व्यक्ति ने बताया कि वह उसकी पत्नी से साल 2019 से प्यार करता है, और उसने शादी करने के लिए माना भी किया था। लेकिन उसने शादी कर ली। 


ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित 

युवक का कहना है कि उसके ससुराल वाले हमेशा उसे प्रताड़ित करते थे और कहा कि उसकी वजह से उसकी बेटी को एड्स हो गया। जबकि युवक का कहना है कि उसका अपनी पत्नी के अलावा किसी और से कोई संबंध नहीं था.  बल्कि पत्नी का ही गाँव के एक युवक के साथ अफेयर था। 


इसके साथ ही युवक ने बताया कि मेरा साला अजीत भी मुझे चार पहिया वाहन खरीदने के लिए कहता था। और मैं उसे मना करता था। लेकिन मेरी पत्नी हमेशा जिद करती थी जब माने कार खरीदने से मना दिया तो मेरी पत्नी ने मेरे सारे दस्तावेज फाड़ दिये और कहा कि मुझे मर जाना चाहिए। मेरे ससुराल वालों का कहना है कि मुझे एड्स है, इसलिए वो अपनी बेटी तो मेरे साथ नहीं रहने देंगे, इसीलिए मैंने ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की।