Indian Railways: आज रहेंगी यह ट्रेनें रद्द गाड़ियों के रूट में किया गया बदलाव, आइए जाने इस लिस्ट में कौन-कौन सी गाड़ी है शामिल

भारतीय रेलवे ने आज कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है रेलवे ट्रैक पर मरम्मत काम चल रहा है उसी के चलते लंबी दूरी से लेकर लोकल ट्रेन तक को रद्द कर दिया गया है. रात की ट्रेन की सूची में गोरखपुर, कोलकाता, मुजफ्फरपुर, जैसे कई बड़े शहरों में चलने वाली ट्रेन भी शामिल है. ट्रेन में कंफर्म टिकट अपने आप कैंसिल हो जाएंगी जो लोग जो लोग टिकट काउंटर से लिए हैं उन्हें फिर काउंटर पर जाना होगा तभी पैसा रिफंड मिलेगा जो लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर आए थे उनके खाते में 1 हफ्ते के अंदर उनके अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
अगर हम बात करें जी किन-किन ट्रेनों को किया गया हैरत तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 01135 भुसावल मेमू का आता है एवं 01136 दौड-भुसावल मेमू, बर्धमान से 36086, हावड़ा से 36825,36829 एवं 36085 ट्रेन नंबर
इन तीनों के रूट में किया गया है बदलाव
अगर हम बात करें ट्रेनों के रूट की बदलाव की तो ट्रेन संख्या 12455/12456 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 14.03.2023 से 23.023.2023 तक संगरूर धूरी बरनाला रामपुर फूल से होकर जाएगी.
उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनें 13105 सियासी- बलिया 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस, 13185 गंगा सागर, 13157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर, 13153 गौर एक्सप्रेस, सियालदह गोंड्डा यह सभी ट्रेनें शामिल है।
डाउन ट्रेन ,15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस, 13186 गंगा सागर, 13106 सियालदह-बलिया,13156 सीतामढ़ी-कोलकाता,13154 गौर एक्सप्रेस, 03112 गोंड्डा सियालदह के मार्ग को बदला गया है.