अब ट्विटर के साथ Facebook और Instagram में भी ख़रीद सकेंगे ब्लू टिक, 650 रुपये में करवायें वेरीफाई

ट्विटर के बाद मेटा ने भी पैड वेरिफाइड फीचर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि मेटा का पेड वेरिफाइड फीचर सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था,वहीं अब फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए आपको सरकारी पहचान पत्र देना होगा। वेरिफाइड पैड फीचर्स वाले यूजर्स को डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट भी मिलेगा और उनके पोस्ट को ज्यादा पहुंच भी मिलेगी।
Meta ने आखिरकार अमेरिका में अपना सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च कर दिया है, वहीं अमेरिका में फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स अब 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये खर्च कर अपने अकाउंट को वेरिफाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह शुल्क सिर्फ मोबाइल वर्जन के लिए है, जबकि आप चाहें तो वेब वर्जन में वेरिफाई करने के लिए आपको 14.99 डॉलर यानी करीब ₹1240 चुकाने होंगे।दरअसल मेटा कंपनी फ़रवरी माह से ही इस सब्सक्रिप्शन मॉडल की टेस्टिंग कर रही थी, वहीं अब इसे लॉंच कर दिया गया है.
आपको बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को 363,300 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर का सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश किया. इस मॉडल के ज़रिये लोग अपना ट्विटर हैंडल वेरीफाई करा सकते हैं. भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिये मोबाइल यूज़र्स को 900 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे. इसी के साथ ट्विटर कंपनी से सबसे सस्ता प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी लॉंच किया है, जिसकी क़ीमत 650 रुपये प्रतिमाह है. यह प्लान वेब यूज़र्स के लिए है. आपको बताते चलें की इससे पहले अमेरिका , कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में इसे लॉंच किया गया था.