PM Free Laptop Scheme 2023: युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सरकार फ्री में दे रही है लेपटॉप, जानिए अप्लाई करने का तरीका?

स्मार्ट फोन और लैपटॉप आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गए हैं, ऐसे में अगर कोई मुफ्त में लैपटॉप बांट रहे हैं तो इसका लाभ कौन नहीं उठाना चाहेगा. देश की कई राज्य सरकारें छात्रों को मुफ्त में स्मार्टफोन मुहैया करा रही हैं, अब खबर आ रही है कि मोदी सरकार भी टैबलेट और लैपटॉप बांटेगी.
 | 
z

स्मार्ट फोन और लैपटॉप आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गए हैं, ऐसे में अगर कोई मुफ्त में लैपटॉप बांट रहे हैं तो इसका लाभ कौन नहीं उठाना चाहेगा. देश की कई राज्य सरकारें छात्रों को मुफ्त में स्मार्टफोन मुहैया करा रही हैं, अब खबर आ रही है कि मोदी सरकार भी टैबलेट और लैपटॉप बांटेगी.  इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नोटिस काफ़ी ज़्यादा वायरल हो रही है, जिस पर लिखा है कि देश के करोड़ों युवाओं को मोदी सरकार मुफ्त में लैपटॉप देगी. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोटिस में बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना 2023 के तहत लोगों को लैपटॉप दिए जा रहे हैं, ऐसे में पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है, अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है तो कृपया इसे आगे फॉरवर्ड न करें और स्वयं भ्रामक जानकारी से बचें।


क्या है वायरल मेसेज 

वायरल हो रहे इस मैसेज में बताया जा रहा है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के युवाओं को मुफ्त में लैपटॉप दिया जाएगा, वहीं नोटिस में लिखा है कि 11वीं, 12वीं और बीए के छात्रों को प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप स्कीम 2023 के तहत लैपटॉप दिया जाएगा.  इसके साथ ही इस लैपटॉप के फीचर्स के बारे में भी बताया गया है।