GK Questions: ऐसा कौन सा काम है जिसे इंसान मरने के बाद ही कर सकता है?

भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी कि परीक्षा मानी जाती है। ऐसे में इसके चयन की प्रक्रिया भी काफ़ी कठिन मानी जाती है। यूपीएससी परीक्षा में लाखों लोग भाग लेते है, लेकिन इसमें कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं। इसका मुख्य कारण है, इसके सवाल। कई लोग यूपीएससी की परीक्षा तो पास कर जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू में वे फँस जाते हैं। इंटरव्यू में ऐसे ऐसे सवाल पूछ लिये जाते हैं, जिनका जवाब कोई सोच भी नहीं सकता। आज हम ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाबों के बारे में जानेंगे।
Q.अस्सी में से आठ को कितनी बार घटाया जा सकता है?
Ans. सिर्फ़ एक हूँ बार, क्योंकि दोबारा 72 में से घटना पड़ेगा।
Q. ऐसी कॉन्सी भाषा है, जिसे चाहे उल्टा बोलो या सीधा एक ही अर्थ होता है?
Ans. मलयालम
Q. भारत के पास सबसे ख़तरनाक मिसाइल कौन सी है?
Ans. अग्नि 5
Q. ऐसा क्या है, जिसे हम सिर्फ़ अंधेरे में ही देख सकते हैं?
Ans. ख़ुद अंधेरा
Q. ऐसा कौनसा काम है, जिसे इंसान सर्फ़ मरने के बाद ही कर सकता है?
Ans. अंगदान
Q.गुलाब, गेंद और कमल में क्या समानता होती है?
Ans. दोनों ही एक फूल है
Q. ऐसा क्या है, जिसे डूबता देखकर कोई भी बचाने नहीं जाता?
Ans. सूरज
Q. विश्व का सबसे बड़ा चौराहा कहाँ पर है?
Ans. लाल चौक ( मॉस्को)