दिल्ली में 2 सगे भाइयों की जंगली कुत्तों ने नोच नोच कर की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ ये खुलासा

जहां उन्होंने बताया कि बड़े भई आनंद जिसकी उम्र सात साल है, को जंगली कुत्तों ने शुक्रवार को नोच नोच कर मार डाला, वहीं दूसरे भई आदित्य जिसकी उम्र मात्र 5 साल है रविवार को जंगली कुत्तों के द्वारा हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना के बाद बसंतकुज इलाक़े में रहने वाले लोगों में जंगली कुत्तों का ख़ौफ़ बढ़ गया है, और वे काफ़ी दर गये हैं। 

 | 
s

दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर दो सगे भाइयों को जंगली कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला। वहीं यह घटना दो अलग अलग दिन देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली के बसंतकुंज इलाक़े की है। जहां पर जंगली कुत्तों के समूह द्वारा दो सगे भाइयों को नोच नोच कर मार डाला गया। वहीं पुलिस इसकी जाँच में जुट गई है। जहां उन्होंने बताया कि बड़े भई आनंद जिसकी उम्र सात साल है, को जंगली कुत्तों ने शुक्रवार को नोच नोच कर मार डाला, वहीं दूसरे भई आदित्य जिसकी उम्र मात्र 5 साल है रविवार को जंगली कुत्तों के द्वारा हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना के बाद बसंतकुज इलाक़े में रहने वाले लोगों में जंगली कुत्तों का ख़ौफ़ बढ़ गया है, और वे काफ़ी दर गये हैं। 


 दो मासूम  बच्चों को खोने के बाद परिवार वाले काफ़ी दुखी है। इस घटना के होने के बाद पुलिस ने आस पास के इलाक़ों में निगरानी रखनी शुरू कर दी है। और वहाँ काफ़ी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई। बच्चों की मृत्यु के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिर्पोट में बताया गया कि दोनों मासूमों के शरीर पर कुत्तों के काटने के काफ़ी ज़्यादा निशान हैं। वहीं बड़े भाई आनंद के शरीर पर 20 से भी ज़्यादा घाव के निशान हैं। इस दृश्य को देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं। वहीं दूसरी तरफ़ छोटे भाई को कुत्ते उसके घर के अंदर से उठा ले गये और उसकी जान ले ली। 


बताया जा रहा है कि छोटा भाई आनंद अपने ही चचेरे भाई के साथ शौच करने गया था, और वे दोनों थोड़ी दूर बैठ गये। इसके बाद कुछ जंगली कुत्तों के समूह ने आनंद पर हमला कर दिया। आनंद ज़ोर से चिल्लाया और तभी उसके चचेरे भाई और आसपास के लोग वहाँ पहुँच गए एयर कुत्तों को भगा दिया। इसके बाद घायल बच्चे को लेकर स्पाइनल इंजरी अस्पताल पहुँचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया की यह घटना काफ़ी अजीब है। वहीं इस मामले की अच्छी तरह से जाँच करने के लिये लोकेशन पर फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है।