चाय स्टूडियो में असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल डालकर लगाई आग
मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना के बाद मचा हड़कंप कल हुआ था विवाद
रीवा। मनगवां कस्वे में सरस्वती स्कूल के पास संचालित चाय स्टूडियो में असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि चाय स्टूडियो के सामने एक कोरियर कंपनी संचालित है वहां भी दर्जान भर से अधिक लोगों ने मिलकर तोड़फोड़ की थी इसके बाद बीच भरे बाजार में कोरियर कंपनी के कर्मचारी को घेर कर मारपीट किए जाने का प्रयास किया गया था लेकिन इस बीच व्यापारियों ने कोरियर कंपनी के एजेंट को तो बचा लिया था इस घटना की पूरी रिपोर्ट मनगवां थाना में की गई थी और आज उसी कोरियर कंपनी के सामने चाय स्टूडियो में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई, वही चर्चा है कि इस घटना का अंजाम देने वाले लोगों अपराधियों को संरक्षण देने के लिए मनगवां थाना में पदस्थ एक आरक्षक व मुशी की भूमिका असामाजिक तत्वों के प्रति चर्चाओं में है जिसके चलते यहां के नामी अपराधियों का हौसला बुलंद है।
चाय स्टूडियो में बड़े बड़े फ्रीजर एवं मशीनरी सहित काफी सामान रखे हुए थे जो जलकर खाक हो गए। समझा जाता है कि वही लोगों ने आग लगाया होगा जिन्होंने कल की गंभीर घटना को अंजाम दिया होगा। हालांकि कल पुलिस ने लगभग 10 आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध किया था लेकिन सभी आरोपी फरार बताए गए थे इस घटना के बाद कस्वे में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल मौके में पुलिस पहुंचकर घटना की तफ्तीश कर रही है।