H3N2 Virus in India : सावधान! हवा में एच3 एन2 वायरस, लंबी खांसी है इसके लक्षण

विंध्य भास्कर ऑन लाइन डेस्क। इन दिनों लोग लंबी खांसी से पीडि़त है। मरीजों को खांसी की दवा काम नहीं कर रही है। यह देख चिकित्सक भी हैरान है। दरअसल इस तरह बच्चों को लेकर जो खांसी आ रही है वह लंबे समय तक रह रही है यहां तक चिकित्सक की दी दवाइयां भी बेअसर साबित हो रही है। इसकी पीछे वजह है हवा में एच३ एन 2 वायरस की मौजदूगी है। इन दिनों यह वायरस हवा मेें मौजूद है इसके कारण लोगों को यह चपेट में ले रहा है। इस वायरस की संक्रमण रफ्तार तेज होने के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह अच्छी बात यह है कि यह वायरस जानलेवा नहीं है और इसका संक्रमण सप्ताह भर के बाद स्वंय ही समाप्त हो जाता है।
इस संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम बदलने के साथ ही लोगों में सर्दी व खंासी होने आम बात है लेकिन इस बार लोगों को खांसी लंबे समय तक आ रही है। दवाइयों का सेवन करने के बाद भी असरदार इलाज नहीं है। इसके पीछे वायरस का अटैक है। विशेषज्ञों की माने तो इस पर हवा में एच ३ एन २ वायरस मौजूद है। पहले की मुकाबले की यह वायरस इस बार अधिक मजबूत होने के कारण है लोगों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । यह कोराना संक्रमण की तरह ही आपकी श्वसन नाली पर अक्रमण करता है जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है लेकिन यह कोरोना की तरह जान लेवा नहीं है।
यह है वायरस के लक्षण
- सर्दी व खंासी लंबे समय तक बना रहना ।
- खांसी के गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ।
- सर्दी खांसी के साथ बुखार, वह उल्टी दस्त भी हो सकते है।
- 15 साल तक के बच्चों और 55 से अधिक उम्र वाले ज्यादा हो रहे हे प्रभावित।
यह करें इलाज
- यह बायरस जानलेवा नहीं है इसलिए घबराए नहीं।
- शरीर को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद सामग्री को उपयोग करें।
- एंटी बायोटिक दवाओं का प्रयोग करने से बचेें।