Rewa News : मोबाइल में स्टेटस लगाने पर हत्या, 10वीं के स्टूडेंट को चार बदमाशों ने मारा चाकू
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत मौत
रीवा जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्र की खेल दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक 10वीं का छात्र विद्यालय से निकल कर खेल मैदान के पास से गुजर रहा था। तभी घात लगाकर बैठे चार बदमाशों ने उसे चाकुओं से गोंद दिया। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दिए जाने के दुरंत बाद पुलिस की एक टीम बदमाशों का पीछा करने लगी। वहीं दूसरी टीम घायल छात्र को लेकर संजय गांधी अस्पताल रवाना हुई। लेकिन एसजीएमएच के चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया, काफी मात्रा में रक्त बह गया था जिससे उसकी मौत हो गई। बैकुण्ठपुर पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच 10वीं कक्षा का छात्र गोविंद विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राजकरण विश्वकर्मा 17 वर्ष स्कूल से निकल कर शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के बगल में स्थित खेल के मैदान में पहुंचा। तभी पहले से घात लगाए बैठे चार लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी है।
जानकारी मिलने के तुरंत बाद बैकुण्ठपुर पुलिस पहुंची और घायल छात्र को लेकर एसजीएमएच रीवा रवाना हो गई, अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र ने दमतोड़ दिया है। एसजीएमएच के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद लाश को मर्चुरी में रखवा दिया है। पोस्ट मार्टम मंगलवार की दोपहर होगा। पुलिस आरोपियों को पकडऩे में लगी है।
मोबाइल के स्टेटस से विवाद की शुरूआत
बताया जा रहा है कि दो बाइक से भाग रहे चार बदमाशों को लास्ट लोकेशन सतना जिले के बेला में मिली है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। बैकुंठपुर कस्बे के लोगों ने बताया कि हत्या मामूली बात को लेकर हुई है। लोगों में चर्चा है कि मृतक छात्र ने अपने मोबाइल में एक स्टेटस लगाया था, जिसे देखकर आरोपीगण हंसने लगे। छात्र ने हंसने का विरोध किया तो चारों आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे।
छात्र के पेट और पीठ को चाकूओं से गोदा
चिकित्सकों का कहाना है कि छात्र के सिर पर डंडे से कई प्रहार किए गए हैं। इसके बाद उसके पेट और पीठ में चाकुओं से कई बार गोदा गया है। जिससे छात्र मौके पर ही लहुलुहान हो गया था। ऐसे में संजय गांधी अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई है। रात हो जाने के कारण शव को मर्चुरी में रखा गया है। मंगलवार को पहले एफएसएल टीम जांच करेगी, उसके बाद पोस्ट मार्टम कराया जाएगा।