Rewa News : रेलवे की विंध्य को बड़ी सौगात, रीवा विलासपुर सहित चार ट्रेनोंं को इन स्टेशनों में रुकेगी ट्रेन

रेलवे की विंध्य को बड़ी सौगात, रीवा विलासपुर सहित चार ट्रेनोंं को इन स्टेशनों में रुकेगी ट्रेन
 | 
रेलवे की विंध्य को बड़ी सौगात, रीवा विलासपुर सहित चार ट्रेनोंं को इन स्टेशनों में रुकेगी ट्रेन

विंध्य भास्कर डेस्क। होली के पर्व में रेलवे ने विंध्य से गुजरने वाली चार ट्रेनों को अगले छह महीने के लिए प्रायोगिक ठहराव बनाया  है। इन स्टेशनों में यात्रियों द्वारा लंबे समय से ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी। इनमें रीवा विलासपुर ट्रेन सहित चार ट्रेन शामिल है।  रेलवे की यह नई ठहराव सोमवार से लागू हो गए हैँ।  
यह है ट्रेन की समय सारणी
1) 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन - 
18247 बिलासपुर से रीवा ट्रेन दिनाँक 05 मार्च से प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर से प्रस्थान कर दूसरे दिन उमरिया स्टेशन पर आगमन समय 00.20 बजे एवं प्रस्थान समय 00.22 बजे रहेगा। वही 18247 बिलासपुर से रीवा ट्रेन दिनाँक 06 मार्च  से प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर से प्रस्थान कर उसी दिन बीरसिंहपुर स्टेशन पर आगमन समय 23.54 बजे एवं प्रस्थान समय 23.५6 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18248 रीवा से बिलासपुर ट्रेन दिनाँक 05मार्च से प्रारंभिक स्टेशन रीवा से प्रस्थान कर दूसरे दिन उमरिया स्टेशन पर आगमन समय 02.46 बजे एवं प्रस्थान समय 02.48 बजे रहेगा। गाड़ी संख्या 18248 रीवा से बिलासपुर ट्रेन दिनाँक 05मार्च से प्रारंभिक स्टेशन रीवा से प्रस्थान कर दूसरे दिन बीरसिंहपुर स्टेशन पर आगमन समय 03.14 बजे एवं प्रस्थान समय 03.16 बजे रहेगा। 


2) 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस -18234 बिलासपुर से इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 06मार्च  से प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर से प्रस्थान कर उसी दिन जैतहरी स्टेशन पर आगमन समय 14.16 बजे एवं प्रस्थान समय 14.18 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18233 इंदौर से बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 05मार्च से प्रारंभिक स्टेशन इंदौर से प्रस्थान कर दूसरे दिन जैतहरी स्टेशन पर आगमन समय 10.54 बजे एवं प्रस्थान समय 10.56 बजे रहेगा।


3) गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन -15159 छपरा से दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 06मार्च से प्रारंभिक स्टेशन छपरा से प्रस्थान कर उसी दिन उमरिया स्टेशन पर आगमन समय 22.09 बजे एवं प्रस्थान समय 22.11 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग से छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 05 मार्च से प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से प्रस्थान कर दूसरे दिन उमरिया स्टेशन पर आगमन समय 04.03 बजे एवं प्रस्थान समय 04.05 बजे रहेगा।


4) 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्त्कल एक्सप्रेस ट्रेन - 18477 पुरी से योग नगरी ऋषिकेश उत्त्कल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 05मार्च से प्रारंभिक स्टेशन पुरी से प्रस्थान कर दूसरे दिन चंदिया रोड स्टेशन पर आगमन समय 19.50 बजे एवं प्रस्थान समय 19.52 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश से पुरी उत्त्कल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 05मार्च से प्रारंभिक स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर दूसरे दिन चंदिया रोड स्टेशन पर आगमन समय 03.27 बजे एवं प्रस्थान समय 03.29 बजे रहेगा।