Singrauli News: विंध्य की ऊर्जाधानी को केन्द्रीय रक्षा मंत्री व सीएम देंगे 408 करोड़ का पैकेज

विंध्य की ऊर्जाधानी को केन्द्रीय रक्षा मंत्री व सीएम देंगे 408 करोड़ का पैकेज

Editor
Published on: 20 Jan 2023 2:05 PM GMT
Singrauli News: विंध्य की ऊर्जाधानी को केन्द्रीय रक्षा मंत्री व सीएम देंगे 408 करोड़ का पैकेज
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

विंध्य भास्कर न्यूज। प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली को 22 जनवरी को बड़ा पैकेज मिल रहा है। दस दौरान प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिह चौहान और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिह उपस्थित रहेंगे। विधान सभा चुनाव के पहले ऊर्जाधानी में भाजपा सरकार अब गरीबो को मकान दे रही है। इसके साथ ही सिंगरौली जिले के इन आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में नि:शुल्क भू-खंड वितरण करेंगे। प्रति हितग्राही 60 वर्गमीटर का भू-खंड दिया जायेगा। इस प्रकार सभी हितग्राहियों को 421 एकड़ भूमि पर भू-खंड आवंटित किये जायेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि किसानों के खाते में अंतरित कर 408 करोडृ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास होगा।

विंध्य की ऊर्जाधानी को केन्द्रीय रक्षा मंत्री व सीएम देंगे 408 करोड़ का पैकेज
पैकेज में मिल रही है यह सौगातें, चुनाव के पहले भाजपा का बड़ा दाव

यह रहेगें उपस्थित

सिंगरौली के एन.सी.एल, ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और सीधी सांसद रीती पाठक, राज्यसभा सदस्यअजय प्रताप सिंह सहित जन-प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।


इन हितग्राहियों को मिलेगा मकान
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में सिंगरौली जिले की तहसील चितरंगी के 11 हजार 363 हितग्राही, तहसील सरई के 5178 हितग्राही, देवसर तहसील के 4152 हितग्राही, माडा तहसील के 2628 हितग्राही, सिंगरौली तहसील के 1957 हितग्राही और सिंगरौली नगर के 134 हितग्राहियों को 60-60 वर्गमीटर के भू-खंड आवंटित किये जायेंगे।


पैकेज में यह रहेगा शामिल

मुख्यमंत्री श्री चौहान इसी दिन सिंगरौली जिले को विकास की अन्य सौगातें भी देंगे। इसमें 35 करोड़ 7 लाख रूपये की लागत वाले बरगवां बैढऩ मार्ग में लेवल क्रासिंग आरओबी, 248 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन, 60 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले खनन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्राम हिर्रवाह बैढऩ में 33 करोड़ रूपये एवं चकरिया में 31 करो 40 लाख रूपये की लागत वाले सी.एम. राइज स्कूल का शिलान्यास भी करेंगे।

Editor

Editor

Next Story