Serial Kisser: शहर में घूम रहा ये युवक लड़की और महिलाओं को देखते ही करने लगता है जबदस्ती Kiss, फिर जाता है भाग वीडियो वायरल

एक महिला मोबाइल फ़ोन पर किसी से बातें कर रही होती है, वहीं कुछ देर पर महिला के पीछे से एक आदमी आता है, और उसे ज़बरदस्ती किस करने लग जाता है। वहीं महिला ख़ुद को छुड़ाने का पूरा प्रयास करती रहती है, लेकिन युवक ने उसे इतनी ज़ोर से पकड़ रखा था की वह ख़ुद को छुड़ा नहीं पायी। 
 | 
s

सीरियल किलर के बारे में तो अपने सुना ही होगा, ये ऐसे किलर होते हैं जो की पैसे लेकर किसी को मारने का काम करते हैं, लेकिन क्या अपने कभी सीरियल किसर (Serial Kisser) के बारे में सुना है? आपको यह सुनकर बड़ा अजीब लग रहा होगा कि, सीरियल किसर क्या होता है। जी हाँ कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला बिहार के जमुई में। यहाँ एक पर सीसीटीवी कैमरे में एक ऐसा नजारा कैप्चर हो गया, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएँगे। 


इस फुटेज में देखा जा सकता है, की एक महिला मोबाइल फ़ोन पर किसी से बातें कर रही होती है, वहीं कुछ देर पर महिला के पीछे से एक आदमी आता है, और उसे ज़बरदस्ती किस करने लग जाता है। वहीं महिला ख़ुद को छुड़ाने का पूरा प्रयास करती रहती है, लेकिन युवक ने उसे इतनी ज़ोर से पकड़ रखा था की वह ख़ुद को छुड़ा नहीं पायी। कुछ देर बाद महिला युवक को झटका देती है, और युवक भाग जाता है। 


यह मामला जमुई के सदर अस्पताल का बताया जा रहा है। वहीं महिला अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी है। जिसे एक युवक ने दिनदहाड़े जबरन किस कर दिया। इस हादसे के घटित होने के बाद यह काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। 

इसके बाद महिला ने युवक की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, वहीं पुलिस ने भी महिला की शिकायात दर्ज कर ली है। फ़िलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश कर रही है। इस घटना से पुलिस भी हैरान है और उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ़्तार कर लेंगे और उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाई करेंगे।