Ashish Vidyarthi Marriage: 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने रचाई दूसरी शादी, ये हसीना बनी दुल्हन

अशीष ने बताया के जिंदगी के इस पड़ाव पर आके रूपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा आर्डिनरी फीलिंग मेहसूस कर रहा हू।

Jaydip Chauhan
Published on: 25 May 2023 2:29 PM GMT
Ashish Vidyarthi Marriage: 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने रचाई दूसरी शादी, ये हसीना बनी दुल्हन
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Ashish Vidyarthi Marriage: 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने रचाई दूसरी शादी, ये हसीना बनी दुल्हन

फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने दिग्गज अभिनेता अशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में एक बार फिर शादी रचा के लोगों को हैरान कर दीया। अशीष कहीं दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुडे हुए है। उनकी दमदार अभिनय से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है।

मिली जनाकारी के अनुशार आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में चुपचाप रूपाली बरुआ से शादी करली है। जानकारी के अनुशार अशीष ने गुरूवार के दिन कोलकाता में एक क्लब में रूपाली से शादी रचाली है।

बता दे यह अशीष के दूसरी शादी है। इसे पहले आशीष ने राजोशी बरुआ से हुई थी। जिसे उनका एक जवान बेटा भी है। शादी के बाद ईटाइम्स से बात करते हुए अशीष ने बताया के जिंदगी के इस पड़ाव पर आके रूपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा आर्डिनरी फीलिंग मेहसूस कर रहा हू। जब अशीष को ये सवाल पूछा गया के आप दोनों कब और कैसे मिले तो इस सवाल के जवाब को टाल दीया और कहा यह बडी लंबी कहानी है। किसी और दिन आराम से बताउगा।

जब की रूपाली ने इस बात का जवाब दिया और कहा हम दोनों कुछ वक्त पहले ही मिले थे। ओर हमने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। रूपाली ने बताया हम दोनो हमारी शादी छोटी से पारिवारिक समारोह में हो ऐसा चाहते थे ।

बता दे आशीष विद्यार्थी फिल्म में ऐक्टिंग के आलावा फूड ब्लॉगर भी है और उनका यूट्यूब चैनल भी है। आशीष विद्यार्थी को इंस्टाग्राम पर एक 1 मिलियन से भी ज्यादा लॉग फोलो करते है। बता दे आशीष विद्यार्थी के इस उम्र में शादी के फैसले के चलते उन्हें काफी ट्रॉल भी किया जा रहा है।

Jaydip Chauhan

Jaydip Chauhan

SEO and News Expert

Next Story