Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

विकसित भारत-विकसित मप्र: PM सिंचाई बिजली, सड़क-रेल समेत कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

By Surendra Tiwari

Published on:

---Advertisement---

मध्यप्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार 29 फरवरी को प्रदेश में 17,551 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। वे वर्चुअली ‘विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के तहत इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शाम 4 बजे होगा। पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसका प्रदेश में 500 जगह लाइव प्रसारण होगा। इधर, पीएम ने महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान निधि की 16वीं किश्त जारी की। प्रदेश के 79.51 लाख किसानों को 1787.12 करोड़ दिए। उधर, चुनाव के कारण मोदी की पूरे देश में डिमांड है।

मप्र में लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतने की मंशा से मोदी का चेहरा रखकर चुनाव लड़ा जा रहा है। मोदी के प्रदेश में दौरे की संगठन से भारी मांग की जा रही है। मार्च में आचार संहिता के पहले संगठन मोदी के मप्र में दौरे चाहता है, पर व्यस्तता के चलते वर्चुअल भागीदारी बढ़ाई गई है।

उज्जैन में पहली वैदिक घड़ी, देवास में देवीलोक
पीएम मोदी पहली डिजिटल वैदिक घड़ी का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल व सीएम भी रहेंगे। देवास टेकरी पर देवीलोक का भूमिपूजन, राज्य शासन ने 10.60 करोड़ मंजूर किए हैं।

इनका होगा लोकार्पण और शिलान्यास

  • 5500 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। इससे 75 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ेगी।
  • 800 करोड़ की दो छोटी सिंचाई परियोजनाएं शुरू होंगी। बैतूल व खंडवा में 26 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी।
  • 2200 करोड़ की तीन रेल परियोजनाओं का शिलान्यास। न्यू सुमावली-जोरा अलापुर परिवर्तन परियोजना भी शामिल।
  • 1000 करोड़ की कोयला इकाइयों की शुरुआत। जयंत, एनसीएल सिंगरौली व दुधिचुआ ओसीपी सीएचपी शामिल।
  • 800 करोड़ के प्रधानमंत्री अमृत 2.0 के तहत खरगोन में जलापूर्ति प्रोजेक्ट। सभी जिलों में साइबर तहसील भी बनेंगे।
  • 1000 करोड़ की औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रतलाम, इंदौर, मुरैना-सीतापुर व पीथमपुर में रखी जाएगी।

6 बिजली सबस्टेशन पन्ना, रायसेन, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम । जिलों में शुरू होंगे। रखेंगे। इनसे 11 जिलों भोपाल, पन्ना, रायसेन, छिदवाड़ा, नर्मदापुरम, विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, हरदा और सीहोर को लाभ होगा।

---Advertisement---